back to top
Wednesday, October 22, 2025

सरिता अधाना ने विश्व में चमकाया तिगांव क्षेत्र का नाम – रोहित नागर

Share

एशियन गेम्स में तीरदांजी में सिल्वर पदक विजेता को युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने किया सम्मानित

फरीदाबाद,04 नवंबर(रूपेश देव)। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर कहा है कि उनके गृह गांव तिगांव की बेटी सरिता अधाना ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में तीरदांजी में सिल्वर मेडल जीतकर तिगांव क्षेत्र का नाम विश्वभर में चमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज इस बेटी की उपलब्धि के चलते पूरा तिगांव अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 


photo%20(4)


रोहित नागर आज सरिता अधाना को बधाई देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे, इस दौरान श्री नागर ने फूलों का बुक्के भेंट कर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रोहित नागर ने कहा कि सरिता अधाना जैसी बेटी को पाकर तिगांव की धरती धन्य हो गई, इस बेटी ने पीछे ओलंपिक गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था और अब भी सिल्वर मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले ओलंपिक गेम्स में सरिता फिर से पदक जीतकर तिगांव का नाम उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम करेगी। 

नागर ने कहा कि सरिता ने कोरियाई खिलाड़ी को परास्त किया वहीं दो अंकों से वह चीनी खिलाड़ी से पीछे रह गई, अन्यथा गोल्ड मैडल जीतती। अगर इरादे मजबूत हो तो शारीरिक कमी भी आड़े नहीं आती और सरिता ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के चलते यह करके दिखाया है, आज सरिता उन हजारों विकलांग लोगों के लिए प्ररेणास्त्रोत बनी है, जो शारीरिक कमी के चलते अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने सरिता अधाना की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि जिस परिवार में आप जैसी बेटी है, उस परिवार का सिर हमेशा गर्व से बुलंद रहेगा और अन्य युवाओं व बेटियों को भी सरिता से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सरिता अधाना के कोच व परिजनों को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

 इस अवसर पर रिसाल सिंह, खजान सिंह, सुखबीर अधाना, अनिल अधाना, अमित नागर, विजय नागर, अनिल अधाना, पंकज सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।


Read more

Local News