back to top
Tuesday, October 21, 2025

दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 47 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति जताई

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,28 अक्तूबर(रूपेश देव)। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद का 23वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन का पहले दिन बड़ी धूमधाम मनाया गया। प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 1200 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 47 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई।


28fbd 2

प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों परम सानिध्य बी.एम.जिंदल, केन्द्रीय राज्य मंत्री के राजनैतिक सचिव डॉ. कौशल बाटला, विकास बंसल समाजसेवी, मुख्य अतिथि राजपाल नागर, समारोह अध्यक्ष राजीव गोयल, स्वागत अध्यक्ष अनिल गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि उमेश अरोड़ा, बिट्टू कंसल, दिनेश अग्रवाल, महेश चन्द मित्तल, जेपी अग्रवाल, आर.के. गोयल, राजपाल चौहान, हरीश खटाना, बब्बे पहलवान, राजपाल गर्ग, पंकज सिंगला, विष्णु गोयल, अर्जुन अग्रवाल, हरीश गुप्ता, गोविन्द गोयल, सचिन बंसल, ए.के. शर्मा आदि का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन ब्रह्मप्रकाश गोयल, कन्हैयालाल गर्ग, संजीव कुशवाहा व पवन गर्ग ने किया।

अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवार वालों को धर्मशाला में रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।


Read more

Local News