फरीदाबाद,24 अक्तूबर(रूपेश देव)। थाना सूरजकुण्ड अन्तर्गत अनखीर चौकी क्षेत्र के बडखल झील के पास से आज दोपहर बहन के घर मिलने नोएड़ा जा रहे एक युवक का बदमाशों ने कार सहित अपहरण कर लिया। बदमाश उक्त युवक को कार में डालकर आगरा की ओर ले गए। जहां आगरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बदमाशों को पकड़ लिया और छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। आगरा पुलिस की सूचना के बाद फरीदाबाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने परिजनों के साथ थाना सूरजकुंड पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीमों को आगरा के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-49 सैनिक कालोनी निवासी इशांत अग्रवाल मंगलवार दोपहर अपने घर से नोएडा यूपी अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन कई घंटे बाद भी वह नोएडा नहीं पहुंचा तथा उसका फोन भी बंद जा रहा था। जिसके बाद इंशात के परिजनों ने उक्त सूचना थाना सूरजकुण्ड पुलिस को दी तथा पुलिस ने मामला की जानकारी दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के राज्यों में भी मामले की सूचना दे दी थी। इसी बीच यमुना एक्सप्रैस स्थित आगरा जिले के अन्तर्गत आने वाले खंदौली टोल पर थाना खंदौली पुलिस ने जांच के दौरान गाडी को रोक लिया।
इस दौरान आरोपियों ने इशांत के हाथ पैर बांध कर कार की डिग्गी में डाल रखा था। आगरा पुलिस ने तुरन्त आरोपियों को काबू कर कार की डिग्गी से इशांत बरामद कर लिया। इसके बाद आगरा पुलिस ने तुरन्त फरीदाबाद पुलिस से सम्पर्क साधा तथा मामले की जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों ने अनखीर चौकी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों को आगरा के लिए रवाना कर दिया है। फरीदाबाद आने के बाद मामले की गहनता से जांच की जाएगी। प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कार चालक आकाश यादव और एक अन्य आरोपी आशीष यादव को पकड़ है। आरोपियों के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।