DEKHO NCR
फरीदाबाद,18 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। आज एनआईटी 86 वार्ड नंबर 9 के सैकड़ो लोग आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना के कार्यालय पर पहुंचे। लोगों ने धर्मवीर भड़ाना को बताया कि एनआईटी 86 को पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक ने नर्क बना दिया है ना ही फोन उठाते हैं और ना ही कोई कार्य करते हैं। वर्तमान विधायक तो यह कहता है कि मैं तो विपक्ष का विधायक हूं इसलिए मेरी कोई नहीं सुनता।
वार्ड नंबर 9 के लोगों ने बताया कि ना तो बिजली समय पर आ रही है पानी तो चार या पांच दिन में एक बार आता है। पानी के लिए टैंकर खरीद कर मांगना पड़ता है और सभी नालियां और सीवर भरे हुए हैं। पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है।
वार्ड नंबर 9 के लोगों के साथ आए जीते भड़ाना ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में अनेकों समस्याएं हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो समस्त एनआईटी 86 विधानसभा का विकास कर सकती है और वह बहुत उम्मीद लेकर धर्मवीर भड़ाना की के पास आए हैं और उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया और सभी साथियों ने धर्मवीर भड़ाना को 28 अक्टूबर को होने वाले एक विशाल जागरण का निमंत्रण दिया। धर्मवीर भड़ाना ने हाथ जोड़कर वार्ड नंबर 9 के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सभी साथियों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कराया जाएगा।
इस मौके मुख्य रूप से जिला सचिव मैहर चंद हरसाना ,प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुभाष बघेल ,वरिष्ठ नेता राजा भैया ,राम गौर, अमित कुमार ,सचिन चौधरी व वार्ड नंबर 9 के कार्यकर्ता मौजूद रहे।