back to top
Monday, October 20, 2025

खेलों के जरिए भी रोजगार बना सकते हैं युवा – राजेश नागर

Share

विधायक राजेश नागर ने बडौली में आयोजित सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन 

फरीदाबाद,16 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। विधायक राजेश नागर ने गांव बडौली में आयोजित सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इसका आयोजन बाग वाले बाबा विकास समिति द्वारा किया गया। यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर को उत्साही युवा आयोजकों ने कंधों पर उठा लिया और मंच तक पहुंचाया। 

IMG 20231016 WA0214

इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ी टीमों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल जीवन यापन का भी उत्तम साधन हैं। हरियाणा की ओर से खेलने वाले खिलाडिय़ों को तो देश में सर्वोत्तम इनाम मिल रहे हैं और मनोहर सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए नौकरी की नीति की भी घोषणा की है जिसका लाभ खिलाड़ी उठा रहे हैं। 
IMG 20231016 WA0215
विधायक राजेश नागर ने खिलाडिय़ों से कहा कि वह हर हाल सभी प्रकार के नशों से दूर रहें क्योंकि देखने में आया है कि खिलाड़ी को उसके लक्ष्य से भटकाने के लिए बुरे तत्व उन्हें ऐसी संगत में डाल देते हैं। ऐसे में खिलाड़ी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। नागर ने कहा कि खिलाड़ी मन लगाकर खेलें और अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि अभी एशियन गेम्स में भी हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा योगदान किया है। इसके पीछे हमारी मनोहर सरकार की उत्कृष्ट खेल नीति का भी योगदान है। 

IMG 20231016 WA0216

इस टूर्नामेंट में दर्जन भर से अधिक टीमों ने भागीदारी की। जिसमें रोहतक के गांव बहु अकबरपुर की टीम प्रथम, हिसार के गांव छातर की टीम आई। 
इस अवसर पर अजीत सरपंच नीमका, जगबीर सरपंच नीमका, सुंदर पहलवान नीमका, जयबीर चंदीला, जयबीर खलीफा, बिल्लू पहलवान, कालू पहलवान, सुरजीत पहलवान, राजबीर लहनडोला, संतराज बडौली, सम्मी, वीरपाल पहलवान, आभाष चंदीला, अजब सिंह सरपंच, सुरेंद्र बिधूड़ी, वीरपाल गुर्जर, बाबू चंदीला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Read more

Local News