DEKHO NCR
फरीदाबाद,15 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी स्थित अग्रसेन दरबार में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक, शांति दूत, प्रजा वत्सल,महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता, अग्रोदय गणराज्य के महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर अपनी समस्त टीम के साथ पुष्पांजलि अर्पित करी।
गिरीश भारद्वाज ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल जाति के संस्थापक ही नहीं, बल्कि एक महान पुरुष थे, जिन्होंने भगवान राम, कृष्ण, महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर स्वामी की भांति अपना सारा जीवन त्याग, तपस्या, प्रेम, भाईचारा व मर्यादाओं में समर्पित कर दिया तथा हमें भी उनके जीवन से सीख लेते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अग्रसेन महाराज ने समाज को करूणा, प्रेम व सहानुभूति का मूल मंत्र दिया। हमें उनके द्वारा दिए गए मार्ग व पद चिन्हों पर चलते हुए कमजोर व असहाय व्यक्तियों की तन-मन-धन से हरसंभव सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर डॉ० रामनारायण भारद्वाज, चौ० चन्द्रभान चौहान, सुरेश सिंगला, मुकेश सिंगला, एडवोकेट नूतन शर्मा, राजीव, भूपेश गुप्ता,अशोक मंगला, एडवोकेट रवि प्रकाश शर्मा, अलकेश यादव,ललित, सूरज सेंगर, दीपक चौहान, सूबेदार सिंह,कुणाल शर्मा, मंजीत सिंह, मुकेश शुक्ला, अशोक मित्तल, डॉ भार्गव, राजू गोयल कृष्ण कुमार त्यागी, डॉ० अर्जुन छोकर, मुरारी, भूषण कुमार, हबीब प्रधान आदि लोग मौजूद रहें।