DEKHO NCR
फरीदाबाद,10 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवदास उर्फ देबू और संदीप कुमार का नाम शामिल है। आरोपी देवदास पलवल के गांव दिघोट का तथा आरोपी संदीप कुमार गुरुग्राम के बादशाहपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियो को सेक्टर-56 के एरिया से काबू किया है। आरोपियों से 2.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर मामले में 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।