back to top
Monday, October 20, 2025

दहेज के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,10 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने दहेज के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

Screenshot 2023 10 10 14 56 53 09 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम युसुफ है आरोपी नहूं जिले के शिकारपुर गांव का रहने वाला है । आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से तावडू के वाई पास रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी की वर्ष 2010 में शादी हुई थी। जिसकी कुछ दिन बाद पत्नी के साथ अनबन होने लगी जिसके कारण आरोपी के खिलाफ वर्ष 2017 में आरोपी की पत्नी की शिकायत पर दहेज की धाराओं में थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था। आरोपी माननीय अदालत से जमानत पर था।  
अदालत में लगातार उपस्थित नही होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में पीओ का मामला 01 जून को दर्ज किया गया था।  आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वाटर टेंक से पानी स्पलाई का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

Read more

Local News