back to top
Monday, October 20, 2025

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने पांच दिवसीय जिला यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,09 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। विक्रम सिंह , उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमती सुषमा गुप्ता, उपाध्यक्ष वं डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं सचिव श्री बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण के पांच दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से दिनांक 09.10.23 से 13.10.23 तक डी ए वी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ऍन आई टी 3 फरीदाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें 20 विश्वविद्यालय कॉलेज से 100 विद्यार्थी व 20 यूथ रेड क्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है। 

IMG 20231009 170242
आज इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की वाईस चेयरपर्सन  श्रीमती सुषमा गुप्ता, मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित तथा रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।

WhatsApp%20Image%202023 10 09%20at%203.54.48%20PM
 उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भाव जगाती हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सतीश आहूजा प्रधानाचार्य डी ए वी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट फरीदाबाद ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें हमेशा बुरी आदतों से दूर रहकर देश का सभ्य नागरिक बनना चाहिए तथा हमेशा अनुशासन में रहकर समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए ।एक अनुशासित व्यक्ति हमेशा जीवन मे सफलता की ओर अग्रसर रहता है ।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया बिजेंदर सोरोत के द्वारा रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ एम पी सिंह शिविर निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा से अवगत कराया तथा युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिविर में दी गयी शिक्षा पर अमल करते हुए एक सभ्य नागरिक बनकर देश निर्माण में सहयोग करेंगे ।
इसके पश्चात पुरषोत्तम सैनी जिला प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा बताया गया कि रेडक्रॉस के द्वारा अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही हैं, उन्होंने बताया कि  जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं को रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है इसमें कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बन सकता है।
श्रीमती गीता उप्रेती प्रवक्ता, सेंटजॉन एम्बुलेंस फरीदाबाद के द्वारा रेड क्रॉस रेडक्रॉस के द्वारा किये जा रहे मानवहित के कार्यों के बारे में बताया गया तथा उन्होंने सभी युवाओं रैड क्रॉस साथ बतौर स्वयंसेवक जुड़ने का आह्वान किया ताकि जनकल्याण कार्यो मे उनकी भागीदारी हो सके ।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती वंदना मिश्रा yrc  कोऑर्डिनेटर डी ए वी के अलावा अरविन्द शर्मा, पी सी गौर, दर्शन भाटिया, मनदीप, पवन, जितेंद्र, सुशील, केशव व अन्य रेडक्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।

Read more

Local News