back to top
Monday, October 20, 2025

सीएम फ्लाइंग ने की बल्लभगढ़ उपमंडल कार्यालय में छापेमारी

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,04 अक्तूबर(रूपेश कुमार) फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के उपमंडल कार्यालय में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में छापेमारी कार्यवाही की गई। डीएसपी मनीष सहगल के अनुसार मिनी सेक्रेटेरिएट में कर्मचारियों की लेट लतीफी के साथ-साथ डोमिसाइल बनाने में घपले की सूचना पर छापेमारी की गई जो अभी भी लगातार जारी है।


Screenshot 2023 10 04 18 00 20 35 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12


 हालांकि उन्होंने कार्यवाही खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कही। दरअसल सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जहां पर डोमिसाइल अप्लाई करने वाले लोगों को दो दो तीन-तीन महीने तक डोमिसाइल नहीं मिलता वही अधिकारियों की लेट लतीफी को लेकर भी तमाम रिकॉर्ड चेक किये जा रहे हैं । कार्यवाही को अंजाम दे रहे सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने बताया की लोगों द्वारा शिकायत के आधार पर आज यहां छापेमारी की गई है जो लगातार जारी है। हालांकि खुलकर कुछ भी ना बताते हुए डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि यहां अप्लाई करने के बावजूद दो से तीन महीने तक डोमिसाइल नहीं मिलता और अधिकारी भी नदारद मिलते हैं। 

उन्होंने कहा कि तमाम रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है की कब डोमिसाइल अप्लाई हुआ और इसमें क्यों देरी की गई यह सब रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों की और कर्मचारियों की हाजिरी भी चेक की गई है और क्योंकि अभी करवाई जा रही है और सब अनियमिताएं दर्ज की जा रही हैं उसके बाद ही वह पूरी कार्रवाई का खुलासा कर पाएंगे ।


Read more

Local News