DEKHO NCR
फरीदाबाद,04 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। मंगलवार देर शाम घर की दूसरी मंजिल से गिरकर 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा डबुआ कालोनी में घटित हुआ ,हादसे के वक्त बच्चा गली से गुजर रही अपनी बड़ी बहन को बाय कर रहा था। तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गली में जमीन पर आ गिरा। बच्चे के गिरने के बाद आनन फानन उसे फरीदाबाद के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक बच्चा अपनी पांच बहनों का इकलौता सबसे छोटा भाई था। वहीं, बच्चे के गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। डबुआ कॉलोनी निवासी पिता बिहारी राम ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर परदेश के जिला फिरोजाबाद के उजावली गांव के रहने वाले हैं। पंडित जय किशन शर्मा के मकान में किराए पर रहते हैं। उनकी पांच बेटियां इस्नेहा ,कविता, रितिका, मोहिनी और चांदनी के बाद यह सबसे छोटा बेटा सार्थक था।
उन्होंने बताया कि देर शाम लगभग 7:30 बजे के करीब बड़ी बेटी इस्नेहा किसी काम के लिए गली से जा रही थी। इसी दौरान सार्थक घर की दूसरी मंजिल पर खड़ा था। उसने इस्नेहा को बाय बाय करने के लिए जब हाथ हिलाया तो दूसरी मंजिल से पैर फिसल गया और वह सीधा गली में जमीन पर आकर गिरा। घर से निकलकर गली में जा रही उसकी बड़ी बहन फोन पर बिजी थी। वह अपने भाई की बाय-बाय नहीं सुन पाई, लेकिन भाई के गिरने के बाद जैसे ही उसने पीछे मुडक़र देखा तो सार्थक जमीन पर गिरा पड़ा था। आनन-फानन उसने भाई को गोद में उठाया, जिसके बाद वह खुद, पत्नी हेमलता और उनकी अन्य बेटियां भी मौके पर पहुंच गईं। फिर सभी उसे लेकर पहले फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचे।
जहां पर डॉक्टरों ने उनसे कहा कि बच्चे की हालत गंभीर है, उसे दिल्ली भेजना पड़ेगा, लेकिन उनका इएसआई कार्ड था, जिसके चलते वह अपने बच्चे को इएसआइ में ले गए, लेकिन बच्चे की वहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बच्चे की मौत के बाद पिता बिहारी राम और उसके पड़ोसियों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि डॉक्टर ने उसका सही से इलाज नहीं किया, जिसके चलते उसकी जान चली गई।