DEKHO NCR
फरीदाबाद,03 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में परिवार जोड़ो अभियान को भारी जन समर्थन मिल रहा है और हर रोज सैकड़ो लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में परिवार जोड़ो अभियान चलाया।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र का कोई एक भी ऐसा घर नहीं है जहां के लोग खरीद कर पानी ना पीते हो। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पानी माफिया सक्रिय हैं और अधिकतर माफिया सत्ताधारी पार्टी के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर गरीबों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रही है ताकि सरकार के माफिया जमकर मालामाल हो सके।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 11 साल से जनता को बिजली पानी फ्री दे रही है। लोगों के बिजली पानी के बिल जीरो आते हैं जिसे देखकर पंजाब के लोगों ने भी आम आदमी पार्टी का सपोर्ट किया। वहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और वहां भी बिजली पानी अब फ्री मिल रहा है। उन्होने कहा कि हरियाणा की बात करें तो बिजली पानी के दाम पहले से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता को मूलभूत सुविधा न दे सके उस सरकार का सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि न्यू टाउन विधानसभा क्षेत्र में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसार रही है। हर घर में कोई न कोई बीमार हो रहा है लेकिन फरीदाबाद नगर निगम भी सोया हुआ है। फागिंग अब नहीं शुरू हुई है। सत्ताधारी और अधिकारी चाहते हैं कि जनता ज्यादा से ज्यादा बीमार पड़े ताकि अस्पताल वाले मोटा माल कमाएं और सत्ताधारियों की जेब भर सके।
उन्होंने कहा कि एनआईटी का विधायक भी सत्ताधारियों के हाथों में खेल रहा है और जनता के हक के लिए कोई आवाज नहीं उठा रहा है। आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है और गरीबों का दर्द समझती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। लोग केजरीवाल को एक मौका देने के लिए तैयार हैं बस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।
इस मौके पर मेहर चंद हरसाना, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, लोकसभ उपाधयक्ष भीम यादव, सुभाष बघेल, राजा भैया, सचिन चौधरी, अमित कुमार, राम गौर, राम नयन सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।