back to top
Sunday, October 19, 2025

शहीदे आजम भगत सिंह को भूल गई भाजपा – धर्मवीर भड़ाना

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,28 सितंबर(रूपेश कुमार)। मात्र 23 की उम्र में हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ जाने वाले भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारी शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती फरीदाबाद के तमाम हिस्सों में मनाई गई । शहर के पांच नंबर स्थित सहित भगत सिंह चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण पर करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने उन्हें नमन किया। 

IMG 20230928 WA0131
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस चौक पर तीन प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं लेकिन जन्मोत्सव के दिन वहां ताला लगाया गया है और ऐसा लगता है कि कई महीने से यहां सफाई हुई ही नहीं । उन्होंने कहा कि लगता है कि भाजपा सरकार शहीद ए आजम भगत सिंह को भूल चुकी है ।

IMG 20230928 WA0130
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि लिव फॉर नेशन संस्था सहित शहर की तमाम संस्थाओं के युवा यहां शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे लेकिन यहां साफ-सफाई के बजाय सरकार ने पुलिस तैनात कर रखी है। उन्होंने कहा की प्याली चौक के पास भी सैकड़ो युवा इकट्ठे थे। तिरंगा रैली को इजाजत न देकर  वहां भी सरकार की तानाशाही देखी गई। वहां भी भारी मात्रा में पुलिस तैनात किया गया था और वहां से युवाओं के काफिले को नहीं निकलने दिया गया । उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह को हर धर्म के लोग मानते हैं और हर धर्म के लोग यहां माल्यार्पण करने पहुंचे थे लेकिन सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा जिससे साबित हुआ कि ये सरकार न जनता के लिए कुछ कर रही है ना ही शहीदों के लिए ।
उन्होंने कहा कि पूरे देश के युवा आज भी शहीद ए आजम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं क्यू कि भगत सिंह को भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माना जाता है। उनके बलिदान और साहस ने भारत की स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया। भगत सिंह के विचार और आदर्श आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। यही वजह है कि भारत के युवा सदियों तक भगत सिंह को नहीं भूल पाएंगे।
 इस मौके पर आम आदमी पार्टी की जिला सचिव मेहरचंद हरसाना, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, हरजिंदर सिंह मेहंदी रत्ता एडवोकेट मनमीत कौर, सुभाष बघेल, राम गौर, लिव फॉर नेशन संगठन संस्था के संस्थापक पंडित अनिल कौशिक एवं उनकी टीम, सचिन चौधरी, आदेश गुर्जर, ठाकुर सुंदर सिंह, विजेंद्र सैनी, कर्मवीर भड़ाना,अभिषेक गोस्वामी, बबलू कश्यप, सुधीर सेन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Read more

Local News