back to top
Sunday, October 19, 2025

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी – राजेश भाटिया

Share

एनआईटी नं. 1 मार्किट में लगी आग के बाद ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया ने मार्किट का दौरा किया।

फरीदाबाद,26 सितंबर(रूपेश कुमार)। फरीदाबाद की एनआईटी 1 स्थित मार्किट में दुकानों में लगी भीषण आग के बाद ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया लोगों के बीच पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, उनसे मिले और उन्हे आश्वासन दिया कि माननीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी। रविवार को लगी भीषण आग में इन दुकानदार भाईयों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। 

Screenshot 2023 09 26 17 33 23 82 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
राजेश भाटिया के मार्किट में पहुंचने पर सभी स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गए और  दुकानदारों ने बताया कि मार्किट में लगी भीषण आग में कम से कम 15 से 20 करोड़ का नुकसान हो गया है।  राजेश भाटिया ने इस मौके पर व्यापारी एकता मंच के प्रधान श्याम बांगा व उपस्थित दुकानदार भाईयों से अपील की है कि हर दुकान पर अग्निशमन यंत्र जरूर लगाए व सभी संस्थाओं से भी अपील करता हूं कि, वह भी अपनी-अपनी संस्थाओं में अग्निशमन यंत्र लगवाएं ताकि भविष्य में इतना बड़ा हादसा होने से बचाव हो सके राजेश भाटिया की अपील को सभी ने स्वीकार करते हुए इस पर शीघ्र ही हर दुकान पर लगवाने का आश्वासन दिया। 
Screenshot 2023 09 26 17 33 35 90 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
इस अवसर पर उनके साथ गुलशन बग्गा, प्रधान श्याम बांगा, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, रजिन्द्र भाटिया,चन्द्र मोहन आजाद, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, अमित नरुला,भरत कपूर, दीपक भाटिया, रविन्द्र गुलाटी, सोनू खत्री, विक्रांत भाटिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।


Read more

Local News