back to top
Sunday, October 19, 2025

थाना कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते 6 आरोपियों को मौके से किया काबू, 24,700 रुपए किए बरामद

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,23 सितंबर(रूपेश कुमार)। थाना कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते सहित 24,700 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

Screenshot 2023 09 23 18 12 32 97 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बड़े अपराधों के घटित होने के पीछे शराब और जुआ बहुत बड़ा कारण होता है। जुआ खेलकर जल्दी पैसे कमाने का लालच व्यक्ति को कंगाल बना देता है और जुए में हारते-हारते उसके सिर लाखों रुपए का कर्ज हो जाता है। जिसके पश्चात वह अपना कर्ज चुकाने के लिए चोरी, लूट, नशा तस्करी, अपहरण इत्यादि वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है।इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी एनआईटी ने सभी थाना प्रभारियों को सट्टा खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद में जुआ अधिनियम के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजेन्द्र,पंकज,अहमद रजा,रोहित,राजू और मुबारक अली का नाम शामिल है।  सभी आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं। थाना कोतवाली की टीम HC विक्की , सिपाही अजय , नवल , नितिन, दिपक ने बिरियानी वाली गली में बने ओयो होटल से जुआ खेलते हुए काबू किया है। 
आरोपियों से मौके पर 24700 नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में जुआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने की लालच में आकर जुआ खेलते हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Read more

Local News