back to top
Sunday, October 19, 2025

हरि मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,21 सितंबर(रूपेश कुमार)। आज पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल फ़रीदाबाद के नहरपार सेक्टर 89 में स्थित टीडीआई रीट्रीट में नवनिर्मित हरि मंदिर के अंदर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुँचे। जहाँ संस्था के लोगों ने पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं, पटका और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

IMG 20230921 WA0191
आपको बतादें की टीडीआई रीट्रीट सोसाइटी में नवनिर्मित हरि मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति स्थापना की गयी और इसके अलावा सुबह कलश यात्रा का कार्यक्रम करने के बाद भंडारे के प्रसाद का आयोजन भी किया गया था। जिसमें पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रभु चरणों में वंदन कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ तिगांव क्षेत्र से विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे।
IMG 20230921 WA0196
इस अवसर पर पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने संस्था के सभी पदाधिकारी को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विपुल गोयल समाजहित और नेक कार्य के लिए हर वक्त तैयार है जो भी उनके लायक काम हो किसी भी समय उन्हें कह सकते हैं।
 इस मौके पर सतीश गुप्ता, जर्नलिस्ट पंकज गुप्ता, पवन कुकरेजा, राहुल कोपाल, के बनर्जी, विकास वर्मा, पंकज अरोड़ा, विशाल साहनी, अमित सचदेवा, अंकित कुमार सिंह, विशाल सिंह, पंकज मलिक, अमरीश, हेमंत अग्रवाल व अन्य काफी लोग मौजूद थे।

Read more

Local News