back to top
Sunday, October 19, 2025

वैश्य मोटर साईकिल चेतना यात्रा का पूर्व मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,20 सितंबर(रूपेश कुमार)। 15 सितम्बर को पंचकूला से शुरू हुई वैश्य मोटर साईकिल चेतना यात्रा का कल फ़रीदाबाद में आगमन हुआ। जिसका वैश्य समाज के लोगों ने फ़रीदाबाद में पहुँचने पर जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया व जलपान की व्यवस्था भी रखी।

IMG 20230920 WA0110
इस मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का एक पड़ाव कल सांय पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर भी रहा जहाँ पूर्व मंत्री ने यात्रा में आये हुए लोगों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कहा की इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत समाज के लिए बहुत ही अच्छा कदम है और ज़ब हरियाणा के सभी जिलों से गुजरते हुए इस यात्रा का समापन 25 सितम्बर को सिरसा में होगा तो इसका परिणाम भी सामने आएगा जोकी सर्व वैश्य समाज को जोड़ने में ये मोटरसाईकिल यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।
IMG 20230920 WA0114
पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा की अग्रवाल समाज के कुल 18 गोत्रों के प्रतीक के तौर पर चल रहे अलग -अलग 18 मोटर साइकिलों की यह यात्रा महाराज अग्रसेन के सिद्धांतो कों जिन्दा रखकर एक संदेश देते हुए चल रही है और इस यात्रा को लेकर समाज में भारी उत्साह है।
इस मोके पर पूर्व मंत्री ने मोटरसाईकल यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे मनीष गोयल कों महाराजा अग्रसेन की मूर्ति भेंट करते हुए सम्मानित किया और यात्रा में शामिल सभी लोगों का फूल मालाओ से स्वागत करते हुए कहा की हमारे वंशज एक कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही साथ में संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे और आज यही सन्देश पुरे हरियाणा प्रदेश में ये बाइक यात्रा लेकर चल रही हैं इसलिए हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, संत गोपाल गुप्ता प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 16ए व अग्रवाल संस्था ओल्ड, सोनू शर्मा, पार्थ पाराशर, मनीष राघव, कुलदीप सिंघल प्रधान सेक्टर 18ए, जवाहर बंसल, मनोज गोहाना एडवोकेट युवा प्रदेश अध्यक्ष, उत्कर्ष गर्ग, अमन गोयल, लवकेश सिंगला एडवोकेट, रोहन गर्ग, राहुल गर्ग युवा प्रदेश अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट, बलराम मंगला, मनीष गोयल यात्रा संयोजक, अनिल जैन, विवेक गुप्ता, सचिन बंसल व अन्य काफ़ी लोग मौजूद थे।

Read more

Local News