back to top
Sunday, October 19, 2025

श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से आयोजित हुआ गणेश उत्सव, प्रधान जगदीश भाटिया ने दी सभी को शुभकामनाएं

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,19 सितंबर(रूपेश कुमार)। महारानी वैष्णो देवी मंदिर तिकोना पार्क में श्री गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। मंदिर प्रधान  जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर में  बैंड बाजे और धूमधाम के साथ श्री गणेश जी का स्वागत किया गया। मंदिर में सुबह 9:00 बजे हवन यज्ञ और आरती का आयोजन किया गया। 

IMG 20230919 WA0228
इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, फकीरचंद कथूरिया, नेतराम, विनोद पांडे. विमल पुरी. आदित्य, बलजीत, राहुल तथा चिराग मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि गणेश जी की स्थापना के साथ अब प्रतिदिन मंदिर में कीर्तन  तथा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 

IMG 20230919 WA0233
24 सितंबर को भजन संध्या और 25  को गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा।  मंदिर में भजन संध्या और लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। भजन संध्या के लिए दिल्ली के सुप्रसिद्ध गायक राजू अनेजा व रवि मनोचा आएंगे और भगवान श्री गणेश का पूजन करने के साथ-साथ माता रानी की भेंट भी गाएंगे। भजन संध्या के पश्चात मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रधान श्री भाटिया ने सभी लोगों को इस धार्मिक आयोजन में आमंत्रित किया है।

Read more

Local News