back to top
Sunday, October 19, 2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुँचे साहूपुरा गाँव के सिद्ध कुटी बिंदास बाबा मंदिर,लिया आशीर्वाद

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,19 सितंबर(रूपेश कुमार)। आज फ़रीदाबाद के साहुपुरा गांव के प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध कुटी बिंदास बाबा मंदिर में आयोजित भंडारे के कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। पूर्व मंत्री ने मंदिर में पहुँचकर मंदिर के महंत शान्ति दास महाराज से आशीर्वाद लिया और सभी क्षेत्रवासियो के लिए मंगल कामना की व उसके बाद प्रसाद भी ग्रहण किया।

IMG 20230919 WA0191
इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि साहूपुरा गाँव मेरा अपना गाँव है और गाँव के छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक को ज़ब भी विपुल गोयल की ज़रूरत पड़े तो विपुल गोयल साहूपुरा गाँव- बस्ती के लिए हमेशा हाज़िर है जिसपर गांव से सभी लोगों ने पूर्व मंत्री का तालियां बजाकर स्वागत किया और कही बात का समर्थन दिया। इस मौके पर विपुल गोयल ने गाँव साहूपुरा से दो बच्चो का अग्निवीर भर्ती में सिलेक्शन होने पर बधाई दी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
IMG 20230919 WA0190
इससे पहले गांव की सरदारी ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का गांव पहुँचने पर फूल माला और पगड़ी बाँधने के अलावा बुक्के देकर भी स्वागत किया व साहुपुरा गाँव के युवाओं ने पूर्व मंत्री के ऊपर फूलो की वर्षा कर अपनी खुशी जाहिर की।

Read more

Local News