back to top
Tuesday, October 21, 2025

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने की जन सुनवाई, 42 में से 40 मामलों की हुई सुनवाई, 2 का हुआ निस्तारण

Share

शिकायत के लिए हेल्पलाइन आयोग सखी 9560080115 या मेल आईडी aayogmahila@gmail.com के माध्यम से आयोग से संपर्क करें

फरीदाबाद । हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन सुश्री रेणु भाटिया ने आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जन सुनवाई आयोजित की। इस जन सुनवाई में फरीदाबाद एवं पलवल जिलों से कुल 42 मामले प्रस्तुत हुए। इनमें से 40 मामलों की सुनवाई की गई, जबकि आपसी विवाद से संबंधित 2 मामलों का निस्तारण किया गया।

img 20250918 wa0253533733602753970691

जन सुनवाई के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आपसी विवाद, पारिवारिक कलह जैसे विभिन्न मामलों को आयोग के समक्ष रखा। अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रत्येक पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

img 20250918 wa02529009236660642989369

चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि आयोग महिलाओं को कानूनी सहायता, काउंसलिंग एवं परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि महिला संबंधित शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा प्रत्येक मामले की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि पीड़िताओं को न्याय मिल सके।

इस मौके पर डीसीपी उषा देवी, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शिकायत के लिए हेल्पलाइन आयोग सखी 9560080115 या मेल आईडी aayogmahila@gmail.com के माध्यम से आयोग से संपर्क करें महिलाएं: अध्यक्ष

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में यदि किसी महिला अपने साथ हुए अपराध की शिकायत करना चाहती है तो वे राज्य महिला आयोग की “आयोग सखी” हेल्पलाइन 9560080115 पर व्हट्सएप कर सकती है या अपनी लिखित शिकायत आयोग की मेल आईडी aayogmahila@gmail.com के माध्यम से आयोग से संपर्क कर सकती है। शिकायत प्राप्त होते हुए आयोग द्वारा उस महिला से संपर्क कर सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा और उसकी पूरी सहायता की जाएगी।

Read more

Local News