फरीदाबाद। गाँव मोहना, फरीदाबाद में आज ग्राम न्यायालय का शुभारंभ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संदीप गर्ग जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री पुरुषोत्तम कुमार, माननीय प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) सुश्री सौरभ गोसांईन, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह, माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-cum-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद, श्रीमती रितु यादव भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संदीप गर्ग द्वारा रिबन काटकर ग्राम न्यायालय का उद्घाटन करने से हुई। गाँव मोहना के सरपंच सहित ग्रामवासियों ने न्यायपालिका के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के तौर पर शॉल भेंट की गई तथा परंपरागत रूप से पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया।

ग्राम न्यायालय मोहना में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। उद्घाटन दिवस पर ही सात मामलों की सुनवाई इस न्यायालय में की गई। इस अवसर पर गाँव मोहना तथा आस-पास के गाँवों के लोगों ने खुशी व्यक्त की और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में श्री मयंक भारद्वाज, उपमंडल अधिकारी (SDM) बल्लभगढ़ भी उपस्थित रहे