फरीदाबाद,03 जून, रूपेश कुमार । अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्व की दूसरी स्पिरिट विक्रेता अंतर्राष्ट्रीय कंपनी एवं उसकी सीएसआर सहयोगी द सोशल लैब तथा मार्केट कमेटी फरीदाबाद की सांझेदारी में मंगलवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में ईको एम्पॉवर कार्यक्रम का शुभारंभ एनआईटी-86 के विधायक सतीश कुमार फागना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई ।
कार्यक्रम में उपस्थित मंडी के किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए विधायक सतीश फागना ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा सफाई की महता के बारे में अनेकों बार हमने सब को जागरूक किया है। सफाई में सबसे पहली जिम्मेदारी स्वयं की आती है और इस प्रकार मंडी तथा शहर को स्वच्छ रखने में आमजन का सहयोग है। उन्होंने मंडी के आढ़तियों को अपना परिवार बताते हुए सभी से एक डस्टबीन और झाड़ू रखने की भी अपील की। कार्यक्रम में परनो-रिका की महाप्रबंधक अवंतिका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है और इसी कड़ी में ईको एम्पॉवर कार्यक्रम है, जिसमें प्लास्टिक की रिसाइकलिंग के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों की स्वस्थ की देखरेख भी की जाएगी। उन्होंने भी मंडी के व्यापारियों को इसमें शामिल होने की अपील की तथा कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनआईटी-86 विधायक एवं मंडी बोर्ड के अधिकारियों का धन्यवाद किया। जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी फरीदाबाद विनय यादव ने बताया पर्यावरण प्रदूषण में प्लास्टिक कचरा सबसे गंभीर खतरा है। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी द्वारा प्लास्टिक कचरे की रिसाइकलिंग का हरियाणा की मंडी में यह पहला प्रयोग है। इसलिए डबुआ मंडी के सभी हितधिकारी इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करें ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मंडी में लगातार जारी रहे । प्लास्टिक की रिसाइकलिंग से बनने वाले उत्पाद भी मंडी में जनता की सुविधा के लिए इस्तेमाल किए जाएगें। परनो-रिका की सीएसआर सहयोगी द सोशल लैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल अरोड़ा बताया कि इस कार्यक्रम में प्लास्टिक कचरे की समस्या का निदान और कचरा इकठ्ठा करने वाले मेहनती साथियों के जीवन सुधारने का लक्ष्य है । जिसमें कचरा बीनने वाले साथियों का सम्मान, उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान, सफाई को लेकर व्यवहारिक बदलाव एवं जनभागीदारी सम्मिलित है। इस कार्यक्रम में वो मंडी में आढ़तियों, खुदरा विक्रेताओं ,रेहड़ीवालो को डस्टबीन वितरित करेगें । सफाई कर्मचारियों के स्वस्थ्य की जांच की जाएगी तथा व्यवहारिक बदलाव हेतु नुक्कड़ नाटक भी किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर विधायक द्वारा कार्यक्रम का शुभांकर “ईको मैन” का अनावरण किया तथा प्लास्टिक कचरे से बनाई गए सामान का भी निरीक्षण किया । इसके उपरांत विधायक तथा परनो-रिका की महाप्रबंधक ने प्लास्टिक कचरा इकत्रित करने वाली गाड़ी को झंडी दिखाकर मंडी रवाना किया इसके साथ ही मंडी के आढ़तियों तथा खुदरा व्यापारियों को डस्टबीन भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कविंन्दर फागना, मार्केट कमेटी सचिव यदुराज यादव, वार्ड पार्षद भगवान सिंह, राजेश डागर, नीरज भाटिया, टीएसल कंपनी के मैनेजर रिषभ, धर्मेंद्र फागना, मंडी के पूर्व प्रधान हर्ष आहूजा,