back to top
Tuesday, October 21, 2025

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है – विपुल गोयल

Share

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया हिस्सा

रोहतक,21 अगस्त
(रूपेश देव)
। 
 हरियाणा विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कल शाम एक महत्वपूर्ण चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में पूर्व मंत्री और वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। 

IMG 20240821 WA0268
इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई सहित अनेक दिग्गज नेताओं ने चुनावी रणनीति और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक के उपरांत, विपुल गोयल ने मीडिया से बात करते हुए विश्वास जताया कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी। 
उन्होंने बताया कि पार्टी का मेनिफेस्टो ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर आधारित होगा, जिसमें हर वर्ग और समुदाय के कल्याण के लिए योजनाएं शामिल की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी में हरियाणा के विकास को गति देने के लिए ठोस योजनाओं का प्रस्ताव रखेंगे।
इस मौके पर संगठन महामंत्री सहित अनेक बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आगामी चुनावों के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई, जिससे हरियाणा में बीजेपी की मजबूती सुनिश्चित की जा सके। 
विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी का उद्देश्य हरियाणा के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है और यह तभी संभव है जब पार्टी फिर से सत्ता में आए। हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता हमारी नीतियों और कार्यों पर भरोसा जताएगी और भाजपा को तीसरी बार भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।

Read more

Local News