back to top
Saturday, January 10, 2026

रोडवेज की बस में यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था शुरू : रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग

Share

पलवल से रवाना होने वाली रोडवेज की बसों में आज से शीतल जल मिलना हुआ शुरू

पलवल,20 जून(दयाराम वशिष्ठ)। अब भीषण गर्मी में हरियाणा रोडवेज में सफर के दौरान यात्रियों को प्यास नहीं सताएगी। आज से पलवल रोडवेज डिपो की बस में सफर करने वाले यात्रियों को सफर के दौरान पीने के लिए ठण्डा पानी मिलना शुरू हो गया है। 

IMG 20240620 WA0346

पलवल रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग ने मुख्यालय से आए आदेशों का पालन करते हुए डिपो से चलने वाली बसों में गुरुवार से शीतल जल का प्रबंध करा दिया है। महाप्रबंधक गर्ग ने डिपो से ठंडे पानी की व्यवस्था की शुरूआत करते हुए चालक, परिचालक को निर्देश दिये हैं कि सफर के दौरान कोई भी यात्री ठन्डे पानी के बिना प्यासा न रहने पाए। यह सेवा के साथ साथ एक पुनीत कार्य भी है। यात्रियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।  गत दिनों भीष्म गर्मी को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय की ओर से प्रदेश की तमाम रोडवेज बसों में सफर के दौरान यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराए जाने के निर्देश दिये थे। इसके तहत रोडवेज महाप्रबंधक पलवल अजय गर्ग ने तुरंत ठन्डे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान शीतल जल उपलब्ध हो सके। 
IMG 20240620 WA0348
पलवल में रोडवेज डिपो अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पलवल डिपो में 107 में से 90 बसें विभिन्न रूट पर चलती हैं। डिपो महाप्रबंधक अजय गर्ग के निदेश पर तुरंत बसों में ठंडा पानी मुहैया कराए जाने के लिए मिल्टन के टेंपल खरीद कर दिये गए, जो प्रत्येक बसों को मुहैया कराए जाएंगे ।   ठंडे पानी की सप्लाई के लिए एक सप्लायर से समझौता किया गया है, जो डिपो में प्रति दिन ठन्डे पानी की आपूर्ति करेगी। 
IMG 20240620 WA0347
 फिलहाल 35 से 40 बसों में ठंडा पानी की सुविधा गुरुवार से शुरू हो गई है। अगले दो-तीन दिनों में सभी बसों में ठंडा पानी की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी। ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए डिपो में 1000 लीटर की टंकी लगाई गई है जो हमेशा ठंडे पानी से भारी रहेगी। यहां से जो भी बस विभिन्न रूट पर रवाना होगी। उन सभी के चालक परिचालक ठंडे पानी के कैंपल  बसों में लेकर चलेंगे। अगर कोई बस लंबे रूट पर चलती है और पानी खत्म हो जाता है तो निर्धारित डिपो, रेस्ट हाउस से ठंडे पानी की व्यवस्था कर टेंपल को भरने का काम करेंगे।

Read more

Local News