स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चला सफाई अभियान, गलियों-नालियों की हुई विशेष सफाई
शिव कॉलोनी तिलपत, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सेक्टर- 79, सेक्टर- 19 कपूरी कॉलोनी, सेक्टर- 91 इस्माइलपुर रोड, 30 फुट रोड विनय नगर, भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ जैसे क्षेत्रों में विशेष सफाई कार्य किया गया
फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आज जिला में विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें शिव कॉलोनी तिलपत, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सेक्टर- 79, सेक्टर- 19 कपूरी कॉलोनी, सेक्टर- 91 इस्माइलपुर रोड, 30 फुट रोड विनय नगर, भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ में सफाई अभियान किया गया।

अभियान के दौरान ग्राम पंचायत की गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई की गई। कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण, गंदगी को हटाने तथा जलभराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए। सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर स्थानों के अलग-अलग हिस्सों में सफाई कार्य कराया गया। साथ ही, लोगों को भी अपने घर और आस-पड़ोस की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के तहत फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए संबंधित विभागों की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। अधिकारी और कर्मचारी न केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर रहे हैं, बल्कि नागरिकों को भी अपने घर और आसपास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में अतिक्रमण हटाना, शौचालयों का नवीनीकरण, सड़कों व डिवाइडरों की मरम्मत, पार्कों की देखभाल, पौधारोपण, जलभराव की समस्या का समाधान, स्ट्रीट लाइट सुधार और बाजारों व दीवारों की सफाई व सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

डीसी विक्रम सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास की साफ-सफाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कचरा सड़कों पर न फेंकें और सफाई के लिए प्रशासन द्वारा दी गई सुविधाओं का सही उपयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसे जनता की भागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर और गली को साफ रखने में योगदान दे। प्रशासन सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी कर रहा है और संबंधित टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के महत्व को अपने बच्चों और परिवार को भी समझाएं और कचरा प्रबंधन में सहयोग करें। डीसी ने विश्वास जताया कि जब हर नागरिक जिम्मेदारी से भाग लेगा, तभी फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा।