back to top
Tuesday, October 21, 2025

घर और आस-पड़ोस की सफाई में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी : डीसी विक्रम सिंह

Share

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चला सफाई अभियान, गलियों-नालियों की हुई विशेष सफाई

शिव कॉलोनी तिलपत, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सेक्टर- 79, सेक्टर- 19 कपूरी कॉलोनी, सेक्टर- 91 इस्माइलपुर रोड, 30 फुट रोड विनय नगर, भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ जैसे क्षेत्रों में विशेष सफाई कार्य किया गया

फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आज जिला में विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें शिव कॉलोनी तिलपत, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सेक्टर- 79, सेक्टर- 19 कपूरी कॉलोनी, सेक्टर- 91 इस्माइलपुर रोड, 30 फुट रोड विनय नगर, भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ में सफाई अभियान किया गया।

img 20250927 wa02398787852987039763542

अभियान के दौरान ग्राम पंचायत की गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई की गई। कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण, गंदगी को हटाने तथा जलभराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए। सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर स्थानों के अलग-अलग हिस्सों में सफाई कार्य कराया गया। साथ ही, लोगों को भी अपने घर और आस-पड़ोस की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

img 20250927 wa02377737773112874410700

डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के तहत फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए संबंधित विभागों की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। अधिकारी और कर्मचारी न केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर रहे हैं, बल्कि नागरिकों को भी अपने घर और आसपास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में अतिक्रमण हटाना, शौचालयों का नवीनीकरण, सड़कों व डिवाइडरों की मरम्मत, पार्कों की देखभाल, पौधारोपण, जलभराव की समस्या का समाधान, स्ट्रीट लाइट सुधार और बाजारों व दीवारों की सफाई व सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

img 20250927 wa02386430878990956802420

डीसी विक्रम सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास की साफ-सफाई में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कचरा सड़कों पर न फेंकें और सफाई के लिए प्रशासन द्वारा दी गई सुविधाओं का सही उपयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसे जनता की भागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर और गली को साफ रखने में योगदान दे। प्रशासन सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी कर रहा है और संबंधित टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के महत्व को अपने बच्चों और परिवार को भी समझाएं और कचरा प्रबंधन में सहयोग करें। डीसी ने विश्वास जताया कि जब हर नागरिक जिम्मेदारी से भाग लेगा, तभी फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा।

Read more

Local News