back to top
Wednesday, October 22, 2025

जीएसटी दरों में कमी से व्यापार जगत में खुशीः मंत्री राजेश नागर

Share

बहादुरगढ़ में जीएसटी जागृति अभियान: कार्यशाला और रैली में दिखा व्यापारियों का उत्साह

मंत्री राजेश नागर बोले – ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को होगा फायदा, मांग बढ़ने से अर्थव्यवस्था होगी मजबूत


बहादुरगढ़। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कमी से उद्योग जगत और उपभोक्ताओं दोनों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। इसी संदेश को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में बहादुरगढ़ स्थित गौरेया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में जीएसटी जागृति अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर व्यापारियों और नागरिकों की बड़ी संख्या ने भागीदारी रही।

image editor output image1034824226 17588087750896562384249600083405

कार्यशाला के उपरांत मंत्री राजेश नागर ने बहादुरगढ़ के रेलवे रोड मार्केट में जीएसटी जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने दुकानदारों से सीधा संवाद करते हुए जीएसटी दरों में कमी के लाभों की जानकारी दी और उनके सकारात्मक सुझाव सुने। मार्केट में रैली के दौरान व्यापारी वर्ग में जीएसटी दरों को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। कई दुकानदारों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया और कहा कि सरकार का यह कदम व्यापार और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद है। दुकानदारों ने बताया कि दरों में कमी से खरीदारी बढ़ रही है और त्यौहारों का मौसम आने से बाजार में और अधिक रौनक लौटेगी।

img 20250925 wa03289103258432156670014


जीएसटी दरों में कमी से किसानों और ग्रामीण भारत को बड़ी राहत : मंत्री


मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी ऐतिहासिक कदम है, जिससे किसान, उपभोक्ता और उद्योग जगत सभी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे कृषि उपकरण अब काफी सस्ते मिलेंगे। यह सुधार किसानों की उत्पादन लागत घटाने और मुनाफा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।
मंत्री ने कहा कि तैयार फल, सब्जियों, मेवों, शहद और मछली उत्पादों पर जीएसटी कम करने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और फूड प्रोसेसिंग उद्योग को मजबूती मिलेगी। इससे मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन) के नए अवसर खुलेंगे और किसानों की पैदावार को बेहतर दाम मिलेगा। मंत्री ने जोर देकर कहा कि यह निर्णय मांग बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।

img 20250925 wa03262508576442739626403

बीसीसीआई ने की सरकार के कदम की सराहना
बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स (बीसीसीआई) के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने भी व्यापारी वर्ग की ओर से सरकार के इस कदम की सराहना की। व्यापारियों ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से न केवल व्यापारियों को राहत मिली है बल्कि ग्राहकों को भी सीधे तौर पर फायदा हुआ है। इससे बाज़ार में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

img 20250925 wa03205599974078651769213

कार्यशाला में पीपीटी के जरिये सीए ने बताए जीएसटी के फायदें
कार्यशाला में सीए रिया जिंदल ने जीएसटी दरों में हुई कटौती से उद्योग जगत और व्यापारियों को होने वाले फायदों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर दरों में कमी से व्यापार करना आसान होगा, लागत घटेगी और ग्राहकों तक वस्तुएं व सेवाएं अधिक सुलभ दरों पर उपलब्ध हो पाएंगी।

इस अवसर पर विधायक राजेश जून, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा नेता दिनेश कौशिक व संजय कबलाना, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता । व्यापारी वर्ग की ओर से से बीसीसीआई के अध्यक्ष सुभाष जग्गा, विरेंद्र जिंदल, निहेश जैन, पवन जैन, अखिल मित्तल व जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी जगनिवास, एसडीएम नसीब कुमार, डीईटीसी सरोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Read more

Local News