back to top
Tuesday, October 21, 2025

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बुकमार्क मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share

फरीदाबाद। डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में लाइब्रेरी नॉलेज क्लब के तत्वावधान में बुकमार्क मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बुकमार्क निर्माण की जानकारी एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना रहा।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से लगभग 70 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।परिणामस्वरूप इशिता शुक्ला ने प्रथम स्थान, भूमिका गुप्ता ने द्वितीय स्थान, मनीषा ने तृतीय स्थान तथा गौरव सिंह तंवर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

img 20250926 wa02293242904927372914473

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की सृजनात्मक अभिरुचियों को प्रोत्साहन देने में सहायक होती हैं।

img 20250926 wa02301366873149990177780

सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन लाइब्रेरी कन्वीनर डॉ. जितेंद्र ढुल के निर्देशन तथा को-कन्वीनर डॉ. अंजू गुप्ता, लाइब्रेरियन रितु की देखरेख में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता का निर्णय नेत्रपाल सैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं मंच का संचालन डॉ. मीनाक्षी कौशिक ने किया। आयोजन में लाइब्रेरी स्टाफ सदस्यों रेनू, मोहिनी बिष्ट और सिया ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

img 20250926 wa02313884717274844236670

Read more

Local News