फरीदाबाद । डीटीपी इंफोर्समेंट विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों पर लगातार सख्त कदम उठाते हुए एक के बाद एक बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है। जब से डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी ने अपना कार्यभार संभाला है, तभी से उन्होंने जिले में चल रही अवैध कॉलोनी और निर्माण गतिविधियों पर पैनी नजर बनाई हुई है।
इसी क्रम में, सोमवार को फतेहपुर तगा और मडालपुर में तीन अवैध कॉलोनियों (5 एकड़, 1.5 एकड़ और 0.5 एकड़) पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 अधनिर्मित ढांचे, 1 पक्का निर्माण (आंशिक रूप से), 4 बाउंड्री वॉल, 6 डीपीसी और कच्चे रास्तों का नेटवर्क ध्वस्त किया गया।

वहीं, आज एक और बड़ी कार्रवाई में गांव कबूलपुर बंगर की तीन अवैध कॉलोनियों (10 एकड़, 4 एकड़ और 2 एकड़) को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में 3 अधनिर्मित ढांचे, 4 बाउंड्री वॉल, 19 डीपीसी और कच्चे रास्तों का नेटवर्क हटाया गया। इन कार्रवाइयों को डीटीपी इंफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी के नेतृत्व और ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी सचिन चौधरी की निगरानी में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। मौके पर जेई निरंजन, जेई रहमान, मोहम्मद सलीम, लोकेश, देविंदर और कपिल सहित पूरी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अभियान को सफलता तक पहुंचाया।

इन लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि विभाग किसी भी हाल में अवैध कॉलोनियों को विकसित नहीं होने देगा। यह सरकार की उस स्पष्ट मंशा को दर्शाता है, जिसके तहत न तो कृषि योग्य भूमि बर्बाद होने दी जाएगी और न ही लोगों को गुमराह कर अवैध कॉलोनियों में निवेश करने दिया जाएगा।