back to top
Friday, January 9, 2026

हरियाणा में जहर बनता भोजन, 22 जिलों में 529 सैंपल खतरनाक, भाजपा सरकार पूरी तरह विफल: कुमारी सैलजा

Share

चंडीगढ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में खाद्य सुरक्षा को लेकर सामने आई ताजा रिपोर्ट ने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश के 22 जिलों से लिए गए 17,350 खाद्य सैंपलों में से 529 नमूने मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक पाए गए हैं। चिंताजनक तथ्य यह है कि पिछले पाँच वर्षों में इस गंभीर अपराध पर एक भी प्रभावी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

kumari selja expects a special package to haryana996269501740556962

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि यह रिपोर्ट साबित करती है कि हरियाणा में मिलावटखोरी खुलेआम फल-फूल रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। दूध, घी, पनीर, मावा और मिठाइयों जैसी रोज़मर्रा की वस्तुएं आम आदमी की थाली तक जहर बनकर पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सांसद ने कहा कि हरियाणा पहले ही गंभीर पर्यावरणीय संकट से गुजर रहा है। नदियों में बढ़ता प्रदूषण, जहरीली हवा से बिगड़ता स्वास्थ्य और अब मिलावटी खाद्य पदार्थ ये सभी मिलकर प्रदेश को बीमार बना रहे हैं।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण आम नागरिक कैंसर, सांस और पेट की बीमारियों का शिकार हो रहा है। कुमारी सैलजा ने कहा कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और खाद्य सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार की उदासीनता अब जनता की जान पर भारी पड़ रही है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, नियमित जांच व्यवस्था लागू की जाए और मिलावटखोरों को संरक्षण देने वालों को बेनकाब किया जाए। कांग्रेस पार्टी जनता की सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होने देगी।

बॉक्स

खैरका में बनेगा 06 लेन अंडरब्रिज, दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत: सैलजा

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत डबवाली रोड पर स्थित खैरका गांव में 06 लेन का व्हीकल अंडरपास (वीयूबी) बनाया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सांसद कुमारी सैलजा द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है। कुमारी सैलजा ने बताया कि खैरका क्षेत्र को दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया था, जहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे। इस गंभीर समस्या को उन्होंने संसद में उठाया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने यहां 6 लेन अंडरब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी। इस अंडरब्रिज के बनने से यातायात सुगम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सांसद ने कहा कि सिरसा की जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। सड़क हादसों को रोकना और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना मेरा निरंतर प्रयास है। सांसद ने केंद्र सरकार से इस परियोजना को शीघ्र प्रारंभ कर समयबद्ध ढंग से पूरा करने की मांग भी की।

फोटो कुमारी सैलजा


Read more

Local News