back to top
Wednesday, October 22, 2025

त्योहारों से पहले जीएसटी दरों में की गई कटौती, आमजन के लिए मोदी सरकार का तोहफा: कृष्णपाल गुर्जर

Share

स्वदेशी अपनाओं, भारत को आत्मनिर्भर बनाओं की भावना के साथ देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे प्रत्येक नागरिक: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद । केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-28 मार्केट में आयोजित “जीएसटी बचत उत्सव पदयात्रा” में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस पदयात्रा में व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

img 20250923 wa0116932063412935078286

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्षेत्र के दुकानदारों और उपभोक्ताओं को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर कर सुधारों और विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिससे बाजार में चहल-पहल और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।

img 20250923 wa01224927041351252553695

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव न केवल कर सुधारों का उत्सव है, बल्कि यह जनता को राहत देने और “कम टैक्स में बेहतर सुविधा” की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इस राहत का लाभ आम उपभोक्ताओं तक अवश्य पहुँचाएँ।

img 20250923 wa01252954361752938228222

इसी कड़ी में श्री गुर्जर ने एनआईटी स्थित 1-2 चौक से “स्वदेशी संकल्प यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन आज के समय में आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में मजबूत नींव का कार्य करेगा। स्वदेशी को अपनाकर न केवल स्थानीय उद्योगों और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक संकल्प नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का मार्ग है। उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से अपील की कि वे भारत में बने स्वदेशी सामान को अपनाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें और प्रधानमंत्री के एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत को बनाने में आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों ने पदयात्रा में सक्रिय भागीदारी की। पूरे मार्ग पर उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पार्षद सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद हरिकिशन गिरोटी, पार्षद वीरेंद्र भड़ाना सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read more

Local News