back to top
Tuesday, October 21, 2025

टीकाकरण करवा कर बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाएं – मंत्री राजेश नागर

Share

मंत्री राजेश नागर ने तिगांव सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन

फरीदाबाद । स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत तिगांव सीएचसी में आज एक स्वास्थ्य जांच एवं वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि यह शिविर 8वें राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इन टीकों में काली खांसी, पोलियो, निमोनिया, टीबी, रेबीज, रुबेला आदि की रोकथाम करना संभव है।

img 20250926 wa02551316393482187300605


उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण करवाएं जिससे कि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। आज हमारे पास अधिकांश बीमारियों की रोकथाम के लिए टीका मौजूद है, जिसे सरकार अपने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क लगाती है। इन टीकों को लगवाने के लिए आप अपनी एएनएम, आशा वर्कर या आंगनबाड़ी सहायिका से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर इन्हें निशुल्क लगवाया जा सकता है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की थीम द्वारा यह टीकाकरण अभियान विशेष कर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिसमें आप अब तक छूट गए टीकों को भी लगवा सकते हैं।

img 20250926 wa025790448266829674520


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि भारत पूरी तरीके से महामारियों से मुक्त हो जाए और यहां सभी लोग स्वस्थ एवं खुशहाल हों, इसके लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किए जा रहे हैं।

img 20250926 wa02565034957026210171193

इस अवसर पर अधाना पट्टी के सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश अधाना तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप नागर, डॉ श्वेता भड़ाना और डॉक्टर हितेश नागर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read more

Local News