back to top
Wednesday, October 22, 2025

मंत्री राजेश नागर ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर लिया आर्शीवाद

Share

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर लिया आर्शीवाद

पंचकूला : हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने आज अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उन्होने मां के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

img 20250924 wa02896935999892697853244

श्री नागर ने माता रानी के चरणों में माथा टेकने उपरांत कहा कि नवरात्र जैसे पावन अवसर पर उन्हें मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि नवरात्र शक्ति साधना का पर्व है और यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि सदैव सत्य और धर्म की ही विजय होती है।

img 20250924 wa02888838297330383643609

उन्होंने कहा कि इन नौ दिनों का विशेष महत्व है और मैं इस अवसर पर प्रदेशवासियों व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवीनगर भी उपस्थितथे


Read more

Local News