फरीदाबाद । सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन एवं विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दिवस मनाया जिसमें 520 विद्यार्थियों तथा 25 अध्यापकों ने भाग लिया।
डॉ एमपी सिंह ने एनडीएमए से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं और यह गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है यह आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत स्थापित किया गया था इसकी मुख्य जिम्मेदारी आपदा प्रबंधन से संबंधित नीतियों, योजनाओं और दिशा निर्देशों को निर्धारित करना है और क्रियान्वित कराना है तथा पूरे देश में आपदा प्रबंधन की जानकारी देना एवं पूर्व की तैयारी कराना है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार व राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने से इनकार करने पर डीएम एक्ट की धारा 51 बी के तहत दंड देने का अधिकार है इसमें 1 वर्ष की कैद व जुर्माना हो सकता है अगर इनकार के कारण किसी की मौत हो जाती है तो दो साल की सजा एवं जुर्माना हो सकता है।

इस अवसर पर उन्होंने भूकंप आपदा एवं बाढ़ आपदा पर विस्तृत जानकारी देते हुए फर्स्ट एड टीम एवं सर्च एंड रेस्क्यू टीमों का गठन किया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया तथा विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार यादव ने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की और उप प्राचार्य सतीश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए धन्यवाद पारित किया इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर उमेश राव के अलावा समस्त अध्यापक लोग उपस्थित रहे।