back to top
Wednesday, October 22, 2025

सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिवसीय टीबी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Share

फरीदाबाद । भारत सरकार की 2025 तक टी0 बी0 मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के सँयुक्त तत्त्वावधान में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद के अध्यक्ष विक्रम सिंह के निर्देशानुसार एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद तथा विक्टोरा फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय टी0बी0 स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन, भीम बस्ती, सेक्टर 18, ओल्ड फरीदाबाद में किया गया।इस शिविर में 350 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा 60 तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार वितरण किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि महेश जोशी महासचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ हरजिंदर सिंह, उप सिविल सर्जन फरीदाबाद द्वारा शिविर का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया।

image editor output image433452145 17583665663203920521821857003487

मुख्य अतिथि महेश जोशी, महासचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा ने कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को टी बी मुक्त करना है। प्रधानमंत्री का विजन एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य जांच शिविरों एवं स्क्रीनिंग कैंपों के माध्यम से लोगों में टीबी जैसी बीमारी का पता चलता है, जिसका समय रहते इलाज कराने में मदद मिलती है।

img 20250920 wa01911241947201489273664

विशिष्ट अतिथि डॉ हरजिंदर सिंह, उप सिविल सर्जन, फरीदाबाद द्वारा अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इस शिविर का आयोजन किया गया | टीबी रोग के निदान के लिए बी के अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीज को टीबी के लक्षण हों तो तुरंत जांच कराएं।

अजय सोमवंशी, संरक्षक रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के सी एस आर हैड द्वारा रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानव हित में कार्य करना आने आप में बहुत ही शुकुन की बात है। रैडक्रॉस मानव हित में कार्य करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था है।

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि रैडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है| तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए।
सविता भुटानी स्वास्थ्य अधिकारी ने तपेदिक बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें|
शिविर में उपस्थित रैड क्रॉस आजीवन सदस्य तथा समाजसेवी प्रताप सिंह द्वारा अपने संबोधन में बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने, संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और समुदाय के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। हम सभी इन शिविरों के माध्यम से उन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते है, जो महँगी जाँचों या परामर्श तक पहुँच नहीं पाते हैं।
पुरुषोत्तम सैनी, उप अधीक्षक रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा बताया गया कि शिविर में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सामान्य शारीरिक जांच, रक्तचाप, टी बी, शुगर, बी पी, आंखों। की जांच, एच आई वी जांच एवं एक्स रे और विभिन्न महत्वपूर्ण अंगों के स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर इलाज या सलाह प्रदान करना है।
सचिन शर्मा, पार्षद,वार्ड नंबर 35 द्वारा बताया गया कि इन शिविरों के माध्यम से सामान्य शारीरिक परीक्षण, नियमित जांच और शरीर की सभी प्रमुख प्रणालियों की समीक्षा के माध्यम से उनकी बीमारियों की जांच की जाती है। स्वस्थ आहार और नियमित शारीरिक गतिविधि के महत्व पर जोर दिया गया है। जिन लोगों में कोई विकार पाया जाता है, उनका तदनुसार इलाज किया जाता है और आगे के चिकित्सा उपचार या सलाह और नियमित अनुवर्ती कार्रवाई के बारे में सलाह दी जाती है।
सौभाग्य लक्ष्मी, संरक्षक रेडक्रॉस सोसाइटी तथा वी वाक फाउंडेशन की चैयरपर्सन द्वारा सभी लाभार्थियों से अपील की गई कि वे सभी नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करने ताकि अगर कोई शरीर में समस्या या बीमारी हो तो उसको समय रहते ठीक किया जा सके |इस अवसर पर सौभाग्य लक्ष्मी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण दवाइयां भी शिविर में दान स्वरूप भेंट की ।
मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि तपेदिक की बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में लहसुन कारगार होता है, रोगाणुरोधी गुण से भरपूर लहसुन, प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा दे सकता है, पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो तपेदिक से प्रभावित ऊतकों के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं इसी के साथ आंवला भी लेना चाहिए आंवले में जीवाणुरोधी गुण होते हैं।
विटोरा फाउंडेशन व सम्भार्य फाउंडेशन फरीदाबाद की टीम द्वारा रक्त जांच, दवाईयां व आई वैन की व्यवस्था कराई गई तथा टी बी अलर्ट इंडिया संस्था के द्वारा कैंप में एक्स रे की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी।
इस शिविर के सफल आयोजन मे डॉ बी आर अम्बेडकर सोशल जस्टिस फाउंडेशन के प्रधान पुनीत गौतम ,डॉक्टर आर एस सैनी, एम डी (मेडिसिन) डॉ एल एस प्रेमी, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार, डॉ साहिल देशवाल, डॉ रविता, डॉ जयपाल, डॉ राकेश,सुभाष गहलोत, रोहतास कुमार, धर्मेंद्र, तेजराम कार्यक्रम समन्वयक सम्भार्य फाउंडेशन , टी बी अलर्ट सोसाइटी से रिया शर्मा , प्रेम, रानी, परवीन,रामकिशोर,युवराज, सुमित आदि ने सहयोग किया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ सेक्टर 18 की सरकारी अस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया।

Read more

Local News