मंत्री राजेश नागर के छोटे भाई सुधीर नागर ने शुरू कराया विकास कार्य
फरीदाबाद । भाजपा नेता सुधीर नागर ने कहा कि हमारे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में जोरदार विकास कार्य चल रहे हैं जिसे जनता प्रत्यक्ष देख रही है। हमारे भाई मंत्री राजेश नागर ने जनता से जो वादे किए उन्हें वह पूरी शक्ति के साथ निभा रहे हैं। यह बात भाजपा नेता सुधीर नागर ने बड़े भाई मंत्री राजेश नागर की अनुपस्थिति में चार करोड रुपए के विकास कार्य शुरू करवाते समय कही।

उन्होंने बताया कि आज पंचशील कॉलोनी पार्ट एक और दो में एक साथ 88 गलियों के निर्माण का कार्य शुरू करवाया है जिसपर करीब चार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन गलियों के बनने से उनका हमारी सरकार पर विश्वास और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा आगे बढ़ रहा है जिसमें तिगांव भी शामिल है। हम अपने क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाना चाहते हैं। इसके। लिए मंत्री राजेश नागर भी हर पल क्षेत्र का ही चिंतन करते हैं। वह हर रविवार अपने निवास पर स्वजनों से बात करके उनकी सेवा करने के लिए उपलब्ध रहते हैं साथ ही उनके चंडीगढ़ स्थित निवास एवं कार्यालय भी जनता के लिए खुले रहते हैं।
इससे पहले उन्होंने स्थानीय बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाकर निर्माण शुरू करवाया। उन्होंने ठेकेदार से समय पर काम पूरा करने की भी बात कही।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 27 की पार्षद रूबी सरोज शीशराम अवाना, कर्मवीर प्रधान, साहू प्रधान, पप्पू प्रधान, अजीत अवाना, बालेश्वर जैलदार, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रामप्रसाद, एसपी चौधरी, संजय भाटी, अजय अवाना, निक्कू अवाना, महिपाल प्रधान, रणधीर नेताजी,कुलदीप गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।