back to top
Wednesday, October 22, 2025

राजनीति में सादगी, ईमानदारी और समर्पण की मिसाल हैं सैलजा: राकेश तंवर

Share

पृथला में एक पौधा सैलजा के नाम कार्यक्रम आयोजित

पृथला। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के जन्मदिवस पर बुधवार को पृथला में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य राकेश तंवर के संयोजन में एक पौधा सैलजा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में अनेक प्रकार के पौधे रोपे गए वहीं गरीब अनाथ बच्चों में फल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रेणु तंवर ने किया।

image editor output image 97674535 1758712059889980462805122061673


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने कहा कि कुमारी सैलजा ने तीन दशकों के राजनीतिक जीवन में सर्व-समाज को साथ लेकर चलते हुए देश की राजनीति में सादगी, ईमानदारी और समर्पण की मिसाल पेश की है और वह राष्ट्रीय राजनीति में हरियाणा प्रदेश का मान बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश और सर्व-समाज के हितों को सर्वोपरि रखकर अपनी जिम्मेवारी निभा रही हैं। उनका समस्त जीवन हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के व्यक्ति के हितार्थ रहा है तथा वह हम-सब के लिए प्रेरणादायक हैं। कुमारी सैलजा न केवल दलितों में बल्कि हरियाणा सहित समूचे देश में आम, गरीब, किसान, युवा, महिला, मेहनतकश, दलित, पिछडों की आवाज को बुलंद कर रही हैं। उन्होंने जहां केन्द्रीय मंत्री रहते हुए ईमानदारी की मिशाल पेश की वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की सदस्य एवं सिरसा की मौजूदा सांसद रहते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की है। इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा के जन-जन में कुमारी सैलजा वास करतीं है। इसलिए आज उनके जन्मदिवस पर उन्हीं से प्रेरणा लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए यहां पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके।

उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण का संतुलन बिगडता जा रहा है उसकी रक्षा के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का भी आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और उसमें संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरुक और सचेत रहना होगा इसके लिए सभी लोगों के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। क्योंकि पेड़ो से हमें खाने के लिए फल और सब्जियां मिलती हैं वहीं इनसे व्यापार के अलावा बहुत सारी औषधियां तैयार की जाती हैं। वहीं हिंदू धर्म में कई वृक्ष शास्त्रों के अनुसार पूजनीय कहलाते हैं और साथ ही धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष प्रकृति के सभी तत्वों की विवेचना करते हैं। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।


इस अवसर पर सरजीत पहलवान, नवीन तंवर, जसपाल सिंह व विक्रम तंवर आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

Read more

Local News