back to top
Friday, January 9, 2026

प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग द्वारा एक करोड़ 95 लाख रुपये के पेपर खरीद केस को मिला अप्रूवल – राजेश नागर

Share

राज्य के सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले इस पेपर की क्वालिटी पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है

चंडीगढ़। हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग की हाई पावर परचेज़ कमेटी द्वारा आज एक करोड़ 95 लाख रुपये के पेपर खरीद केस को अप्रूव किया गया। हरियाणा सरकार के सरकारी काम काज में इस्तेमाल होने वाले इस कागज़ के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए उम्मीदवारों ने संक्षिप्त प्रस्तुति दी जिसके बाद उपयुक्त कंपनी को अप्रूव कर दिया गया। हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित हाई पावर परचेज़ कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में आज पेपर खरीद केस को फाइनल किया गया।

img 20251224 wa02431522624817660808892

बैठक की अध्यक्षता प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे और टेंडर प्रक्रिया पर मंत्री श्री नागर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रस्तावों पर विचार और चर्चा की। विस्तृत चर्चा और बातचीत के उपरांत एक करोड़ 95 लाख रुपये के पेपर खरीद केस को फाइनल कर लिया गया। राज्य के सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले इस पेपर की क्वालिटी पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है।

img 20251224 wa02332121924736353593528

इस अवसर पर प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अधिकारियों सहित विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया और नियंत्रक श्री विवेक पदम् सिंह भी उपस्थित रहे।

Read more

Local News