back to top
Wednesday, October 22, 2025

गाँव मोहना फरीदाबाद में ग्राम न्यायालय का हुआ शुभारंभ

Share

फरीदाबाद। गाँव मोहना, फरीदाबाद में आज ग्राम न्यायालय का शुभारंभ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संदीप गर्ग जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री पुरुषोत्तम कुमार, माननीय प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) सुश्री सौरभ गोसांईन, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह, माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-cum-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद, श्रीमती रितु यादव भी उपस्थित रहीं।

img 20250924 wa02686750029612623868704

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संदीप गर्ग द्वारा रिबन काटकर ग्राम न्यायालय का उद्घाटन करने से हुई। गाँव मोहना के सरपंच सहित ग्रामवासियों ने न्यायपालिका के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के तौर पर शॉल भेंट की गई तथा परंपरागत रूप से पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया।

img 20250924 wa02676349373686374891167

ग्राम न्यायालय मोहना में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। उद्घाटन दिवस पर ही सात मामलों की सुनवाई इस न्यायालय में की गई। इस अवसर पर गाँव मोहना तथा आस-पास के गाँवों के लोगों ने खुशी व्यक्त की और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ के इस सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में श्री मयंक भारद्वाज, उपमंडल अधिकारी (SDM) बल्लभगढ़ भी उपस्थित रहे

Read more

Local News