प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर बी.के. अस्पताल में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज बी.के. अस्पताल में विशेष महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, स्त्री रोग संबंधी जांच, रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन तथा अन्य आवश्यक जांचें कीं। साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में हरियाणा पुलिस में तैनात महिला पुलिस कर्मियों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। पुलिस कर्मियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

मुख्य अतिथि रेनू भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि महिला स्वास्थ्य समाज की समग्र प्रगति का आधार है और ऐसे शिविर महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम हैं। ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस को “सेवा दिवस” के रूप में मनाते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जा सकें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों की टीम को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया। शिविर के उपरांत द्वारा पौधारोपण भी किया गया, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन से सीएमओ जयंत अहूजा, एसीपी मोनिका, चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी, महिला पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित रहे।

