back to top
Tuesday, October 21, 2025

लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा आगे आएं – दीपेन्द्र हुड्डा

Share

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा युवा काँग्रेस के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

फरीदाबाद, रूपेश देव। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज हरियाणा युवा काँग्रेस के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काम करने के आधार पर वोट नहीं मिले, बल्कि बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद के आधार पर जनादेश लूटकर सरकार बनाई है। प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से दुखी है। उन्होंने हरियाणा के नौजवानों से अपील करी कि वे देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में बीजेपी की गलत नीतियों ने बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। पढ़ा-लिखा योग्य युवक रोजगार न मिलने से हताश व निराश है इसी का परिणाम है कि देश भर में युवा आंदोलन के रास्ते पर चल पड़ा है। पकौड़े तलने को रोजगार बताने वाली बीजेपी बताए कि सारे बेरोजगार पकौड़े तलेंगे तो खरीदेगा कौन? उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, 12 साल हो गए इस हिसाब से 24 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। देश में इतने ही घर हैं क्या हर घर में रोजगार आया? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि युवा अब जुमलेबाजी से तंग आ गए हैं अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाले।  

dsh faridabad 38964028840426178821

 उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि भाजपा ने चुनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करके हरियाणा, महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जीता है। हरियाणा में पिछले 15 विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल लोकसभा में 1984 के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मत प्रतिशत अर्जित किया। जनभावना हरियाणा में बदलाव करने की थी, लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत करके जनभावना को चुराने का काम किया है। वोट चोरी से बनाई गई बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास को ही नहीं प्रदेश की राजनीति को भी पटरी से उतार दिया।

dsh faridabad 14422006041231968702

 दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद में आम लोग बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है, लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बीजेपी ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय फरीदाबाद में 700 करोड़ रुपए की लागत से ईएसआई मेडिकल कॉलेज बनाया गया। कांग्रेस सरकार के समय ही बदरपुर फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, मेट्रो आई, फोरलेन सड़क बनी, आईएमटी पृथला की स्थापना की गई। वार्ड, मोहल्ले, गलियों को सीमेन्टेड सड़कों से पाट दिया गया था और पीने के पर्याप्त पानी की व्यवस्था व सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया गया था। लेकिन आज खारे पानी की समस्या पूरे फरीदाबाद में है लोगों को पीने का साफ पानी तक मिलना दुश्वार हो रहा है। लोग पानी भी खरीद कर पीने को मजबूर हैं।  

dsh faridabad 28187945681781105356

 उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा के नौजवान का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। बीजेपी ने प्रदेश की राजनीति नकारात्मक मुद्दों पर केंद्रित कर दिया, भाई को भाई से लड़वाने का काम किया। 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश और रोजगार देने में नंबर 1 माना जाता था। प्रदेश के विकास की चमक पूरे देश में दिखती थी। बीजेपी ने प्रदेश के नौजवान के भविष्य को तबाह कर दिया। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया। हरियाणा का नौजवान आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा नशाखोरी, पलायन का सामना कर रहा है।

dsh faridabad 5170704456947541176

 सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी के समधी व कांग्रेस के पूर्व पार्षद महेश मणि के निधन पर उनके आवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश सरकार के मंत्री विपुल गोयल की भाभी श्रीमती रेनू गोयल जी के निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए व परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया।

dsh faridabad 44391116004217172832

इस अवसर पर प्रमुख रूप से साथ AICC सचिव एवं हरियाणा कांग्रेस सह-प्रभारी प्रफुल्ल गुडधे, विधायक रघुबीर तेवतिया, विधायक मंजू चौधरी, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, बड़खल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा, तिगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर, हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशीत कटारिया, सीताराम लांबा, शिवि चौहान, रिंकू चंदेला, गुलशन बग्गा, तरुण तेवतिया, ठाकुर राजाराम, जगन डागर, सुमित गौड़, अनिल नेताजी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, वेदपाल दायमा, संजय सोलंकी, सुरेंद्र नेताजी, पोषवाल जी, कृष्ण अत्री, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हरीश तंवर, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष विकास दायमा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Read more

Local News