Join our community of SUBSCRIBERS and be part of the conversation.
To subscribe, simply enter your email address on our website or click the subscribe button below. Don't worry, we respect your privacy and won't spam your inbox. Your information is safe with us.
स्वदेशी अपनाओं, भारत को आत्मनिर्भर बनाओं की भावना के साथ देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे प्रत्येक नागरिक: कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद । केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-28 मार्केट में आयोजित “जीएसटी बचत उत्सव पदयात्रा” में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस पदयात्रा में व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्षेत्र के दुकानदारों और उपभोक्ताओं को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर कर सुधारों और विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिससे बाजार में चहल-पहल और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव न केवल कर सुधारों का उत्सव है, बल्कि यह जनता को राहत देने और “कम टैक्स में बेहतर सुविधा” की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इस राहत का लाभ आम उपभोक्ताओं तक अवश्य पहुँचाएँ।
इसी कड़ी में श्री गुर्जर ने एनआईटी स्थित 1-2 चौक से “स्वदेशी संकल्प यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन आज के समय में आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में मजबूत नींव का कार्य करेगा। स्वदेशी को अपनाकर न केवल स्थानीय उद्योगों और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक संकल्प नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का मार्ग है। उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से अपील की कि वे भारत में बने स्वदेशी सामान को अपनाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें और प्रधानमंत्री के एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत को बनाने में आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों ने पदयात्रा में सक्रिय भागीदारी की। पूरे मार्ग पर उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पार्षद सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद हरिकिशन गिरोटी, पार्षद वीरेंद्र भड़ाना सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पंचकूला में “महाराजा अग्रसेन जयंती” में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी
अग्रवाल समाज से प्रदेश के विकास में योगदान देने का किया आह्वान
पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर “सबका साथ, सबका विकास” की नीति पर चल रही है। जिस प्रकार से महाराजा अग्रसेन अपने राज्य में बसने वाले हर व्यक्ति को एक ईंट और एक सोने की मोहर भेंट कर सहयोग करते थे, उनकी इसी समावेशी और दूरगामी सोच को आधार बनाकर सरकार अपनी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा सरकार की “संत महापुरुष सम्मान एवं विचार -प्रसार योजना” के अंतर्गत आयोजित “महाराजा अग्रसेन जयंती” में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सर्वप्रथम लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी और महाराजा अग्रसेन को नमन किया। उन्होंने अग्रवाल समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज सदैव देश व समाज के लिए और उससे भी बढ़कर सम्पूर्ण मानवता के लिए महान सेवाएं प्रदान करता रहा है। उन्होंने समाज के कई महापुरुषों का नाम लेते हुए कहा कि जिस क्षेत्र पर नजर डालें, हर क्षेत्र में अग्रवाल समुदाय के लोगों की भूमिका देखने को मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रवाल समाज मुख्यतः व्यापार और उद्योग से जुड़ा है। हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उद्योग और व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार की नीतियों के कारण आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ‘हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड’ का गठन किया है। हमने हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद रखें।
उन्होंने बताया कि आज नवरात्रों से देशभर में जीएसटी में हुए सुधारों को लागु किया जा रहा है, इससे व्यापारी वर्ग में विशेष उत्साह है। उन्होंने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुधारों के लिए प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अग्रवाल समाज द्वारा एक धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों के लिए ई-रिफंड की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। कराधान के क्षेत्र में ई-पंजीकरण, कर की ई-अदायगी एवं रिटर्न की ई-फाइलिंग, ई-निविदा और सी-फार्म जारी करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना’ के तहत 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को दी हैं। व्यापारियों की सुविधा हेतु माल के अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए ‘ई-वे बिल योजना’ शुरू की है। ‘प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए 60 वर्ष की आयु होने पर 3 हजार रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन सुनिश्चित की है।
श्री नायब सिंह सैनी ने उद्योगपतियों की सुविधा के लिए लागू की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लघु व मध्यम व्यापारियों के कल्याण के लिए अलग से ‘एम.एस.एम.ई.’ विभाग का गठन किया गया है। गुरुग्राम में स्टार्टअप की मदद के लिए ‘जी.एस.टी. सुविधा सेल’ स्थापित किया है। इसमें स्टार्ट-अप को पंजीकरण से लेकर रिटर्न दाखिल करने तक एंड-टू-एंड मदद मिल रही है। इसी प्रकार, पंचकूला में ‘एम.एस.एम.ई. जी.एस.टी. सुविधा सेल की स्थापना की गई है। इससे छोटे उद्यमियों को आसानी से जी.एस.टी. अनुपालन करने में मदद मिल रही है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रदेश सरकार ने उद्योगों से जुड़ी कई लंबित समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण का निर्माण किया है। इससे उद्यमियों में भी हरियाणा सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए भविष्य में भी प्रदेश के विकास में योगदान देते रहें।
इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सहृदयता की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय नीति और महाराजा अग्रसेन की नीति सबका साथ सबका विकास का राज्य सरकार द्वारा पालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, विधानसभा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल के अलावा अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की करी कामना
पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी सहित अश्विन नवरात्र के प्रथम दिन आज पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला पहुंचकर हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने मुख्यमंत्री को माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शारदीय नवरात्र में श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम बनता है असंख्य भक्तों का गवाह
फरीदाबाद। शारदीय नवरात्र के दौरान श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में होने वाले अनुष्ठान आज से विधिवत प्रारंभ हो गए। इस अवसर पर घट स्थापना युवराज स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने किया वहीं पीठाधिपति जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने आरती कर सभी को आशीर्वाद एवं प्रसाद दिया।
यहां हर वर्ष होने वाले अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए भक्तों में होड देखी जाती है लेकिन कुछ ही लोगों को इसकी अनुमति प्राप्त होती है। ये भक्त यहां रहकर नौ दिन तक माता रानी के सान्निध्य नामजप करेंगे। जिसका बड़ा ही सुखदायी फल होता है। यहां त्रिकाल संध्या के नियम का भी पालन करना होता है।
इसके अलावा दिव्यधाम में मां के मंडप में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करेंगे। आज भी मां के पूजन के उपरांत सभी आने वाले भक्तों को प्रसाद प्राप्त हुआ।
पीठाधीश्वर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने बताया कि व्यकुंठवासी महाराज का वचन है कि यहां आने वालों के जीवन में धर्म अर्थ काम और मोक्ष में संशय नहीं रहता है। उन्होंने जन्मों से भटके मानव को भगवान की शरण लगाने के लिए इस स्थान को पुनर्जीवित किया और अनंतकाल तक यहां मनोकामनाएं पूर्ण होने की बात कही लेकिन भाव की जरूरत भी बताई कि जिसका जैसा भाव होगा, उसे वैसी प्राप्ति होगी।
बार काउंसिल ने बढ़ाया मान, पंकज पाराशर को मिला को-ऑप्टेड सदस्य का दायित्व
फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर को पंजाब हरियाणा बार काउंसिल का को-ऑप्टेड मेंबर चुने जाने पर अधिवक्ता समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर साथियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बार काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, कंवर दलपत, पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, वर्तमान प्रधान राजेश बैंसला, उप प्रधान आशीष कौशिक पूर्व बार काउंसिल चेयरमैन ओपी शर्मा, अशोक मित्तल, पीके मित्तल, निबरास अहमद, आनंद भारद्वाज सहित अनेक अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पूर्व जनरल सेक्रेटरी संदीप पाराशर और पूर्व सेक्रेटरी पवन पाराशर, एडवोकेट आर सी पाराशर भी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं का कहना था कि पंकज पाराशर का अनुभव और नेतृत्व क्षमता काउंसिल के लिए लाभकारी साबित होगी।
वहीं पंकज पाराशर ने विश्वास दिलाया कि वे अधिवक्ता हितों की रक्षा और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे। भगवान परशुराम, माता-पिता, गुरुजनों के साथ ही साथ जो भी सनातन सत्य के साथ है उन सभी वरिष्ठ जनों के प्रति मैं आभार भी व्यक्त करता हूं।
फरीदाबाद। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के निर्देशानुसार ग्राम न्यायालय एक्ट 2008 के तहत गांव मोहना में ग्राम न्यायालय स्थापित की जा रही है। इसका उद्घाटन श्री संदीप गर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कर कमलों द्वारा 24 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद श्रीमती रितु यादव ने बताया कि यह ग्राम न्यायालय प्रत्येक बुधवार को लगा करेगी, जिसमें न्यायिक अधिकारी फरीदाबाद सेशन डिवीजन से नियुक्त किए जा चुके हैं। इसमें मोहना तहसील क्षेत्र के आसपास के गांव जो की 12 किलोमीटर के दायरे में आते हो, जैसे की गांव अटाली, शाहजहांपुर, अरुआ, नरियाला, नारहावली, महमदपुर, हीरापुर, मौजपुर, फजुपुर, पैनहेरा खुर्द और कलां, अटेरणा चांदपुर,दयालपुर इत्यादि गांव सम्मिलित होंगे। इन गांवों के मुकदमों का इस ग्राम न्यायालय द्वारा घर के द्वार पर ही निस्तारण किया जाएगा। ताकि लोगों को अपने गांव में शीघ्र न्याय मिल सके। इस ग्राम न्यायालय में दीवानी, रिकवरी पेमेंट of wages act, minimum wages act, क्रिमिनल केस, डोमेस्टिक वायलेंस, वह क्रिमिनल केस जिसकी सजा दो साल तक की हो, चोरी से संबंधित अंडर सेक्शन 379, 380, 381, 411, 414, 454, 456, 504, 506 आईपीसी आदि के केस इस ग्राम न्यायालय में रखे जाएंगे।
इस ग्राम न्यायालय का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को उनके गांव में ही ग्राम न्यायालय लगाकर उनके मुकदमों का जल्दी से जल्दी फैसला करना है, ताकि लोगों को शीघ्र से शीघ्र न्याय मिल सके और हमारे देश का कोई भी व्यक्ति इस न्याय के अधिकार से वंचित न रह सके। उपरोक गांवों से संबंधित केसों की लिस्ट जिला कोर्ट फरीदाबाद के भूतल पर स्थित नोटिस बोर्ड पर तथा एक लिस्ट जिला बार एसोसिएशन के ऑफिस में भेजी जा चुकी है। यदि किसी भी व्यक्ति को अपने केसों से संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिली है तो वह ई कोर्ट ऐप पर जाकर चेक कर सकता है और अपने केस की पैरवी कर सकता है।
2014 से पहले सिर्फ झूठे वादे, अब हर गांव तक पहुंचा विकास : विधायक सतीश फागना
फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पिछले 10 से 11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर आज 84 पालों की सरदारी द्वारा गांव जसाना में आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर एनआईटी विधायक श्री सतीश फागना बल्लभगढ़ विधायक श्री मूलचंद शर्मा और होडल विधायक श्री हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद के हर गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। पहले केवल शहरों तक सीमित यह सुविधा अब गांवों तक पहुँची है। सड़कों और यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार हुआ है—जहां पहले हर चौराहे पर जाम की स्थिति रहती थी, वहीं आज बदरपुर बॉर्डर से लेकर कर्मन बॉर्डर तक जाम मुक्त आवागमन संभव हुआ है। साथ ही दिल्ली-वडोदरा-मुंबई कॉरिडोर से जुड़ाव और जेवर एयरपोर्ट व केएमपी से कनेक्टिविटी ने क्षेत्र के विकास को नई गति दी है।
उन्होंने बताया कि होडल में यमुना पर पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त नहर पर कई नए पुलों का निर्माण कर यातायात को जाम मुक्त बनाया गया है। रेलवे स्टेशन और बुनियादी ढांचे के विकास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 300 करोड़ की लागत से फरीदाबाद का ओल्ड रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। बल्लभगढ़ और पलवल के रेलवे स्टेशन भी नए स्वरूप में बनाए जा रहे हैं।
श्री गुर्जर ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में महिला कॉलेज स्थापित किया गया है। पासपोर्ट ऑफिस अब दिल्ली जाने की बजाय फरीदाबाद में ही उपलब्ध है। शिक्षा क्षेत्र में भी विशेष कदम उठाए गए हैं, नहर पार क्षेत्र में नए केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दी गई है। ग्रेटर फरीदाबाद में 400 करोड़ की लागत से विज्ञान भवन से भी बेहतर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कार्यकाल के दौरान फरीदाबाद के लिए 2800 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई गई थी, जिसके तहत आने वाले दो वर्षों में पूरे शहर की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे आंधी-तूफान और बरसात के दौरान बिजली बाधित नहीं होगी और सड़कों से पोल भी हट जाएंगे।
देश के समग्र विकास पर बोलते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले 10 वर्षों में विश्व की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है और शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। धारा 370 का हटना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और सांस्कृतिक उत्थान इसी अवधि की बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से सशक्त हुआ है। अंत में श्री गुर्जर ने कहा कि अगले चुनाव से पहले बल्लभगढ़ से पलवल तक 300 किलोमीटर मेट्रो लाइन को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास कार्य करने की नियत हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है। आने वाले दिनों में जीएसटी सुधार से आमजन को भी सीधा लाभ मिलेगा और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी। एनआईटी विधायक सतीश फागना ने कहा कि जितना विकास फरीदाबाद में हुआ है, वैसा विकास किसी अन्य विधानसभा में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले विकास के नाम पर केवल जनता को झूठे आश्वासन दिए जाते थे और खोखले दावे किए जाते थे। श्री फागना ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से जबसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की बागडोर संभाली गई है, पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया गया है और विकास की गति नई ऊंचाइयों पर पहुँची है। उन्होंने बताया कि आज फरीदाबाद में रेलवे फाटकों पर अंडरपास और ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगातार जारी है। शहर से लेकर गांवों तक हर जगह विकास कार्य हो रहे हैं, जिसका लाभ आमजन को प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है। इस अवसर पर पार्षद मनोज वशिष्ठ, सरपंच अंजलि, ब्लॉक चेयरमैन छत्रपाल, ब्लॉक मेंबर विनोद, अजय बैंसला, मुकेश बंसल, धर्मपाल, ओमी भगत सहित 84 पालो की सरदारी मौजूद रही।
फरीदाबाद । भारत सरकार की 2025 तक टी0 बी0 मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के सँयुक्त तत्त्वावधान में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद के अध्यक्ष विक्रम सिंह के निर्देशानुसार एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद तथा विक्टोरा फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय टी0बी0 स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन, भीम बस्ती, सेक्टर 18, ओल्ड फरीदाबाद में किया गया।इस शिविर में 350 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा 60 तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार वितरण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि महेश जोशी महासचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ हरजिंदर सिंह, उप सिविल सर्जन फरीदाबाद द्वारा शिविर का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि महेश जोशी, महासचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा ने कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को टी बी मुक्त करना है। प्रधानमंत्री का विजन एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य जांच शिविरों एवं स्क्रीनिंग कैंपों के माध्यम से लोगों में टीबी जैसी बीमारी का पता चलता है, जिसका समय रहते इलाज कराने में मदद मिलती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ हरजिंदर सिंह, उप सिविल सर्जन, फरीदाबाद द्वारा अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इस शिविर का आयोजन किया गया | टीबी रोग के निदान के लिए बी के अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मरीज को टीबी के लक्षण हों तो तुरंत जांच कराएं।
अजय सोमवंशी, संरक्षक रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के सी एस आर हैड द्वारा रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानव हित में कार्य करना आने आप में बहुत ही शुकुन की बात है। रैडक्रॉस मानव हित में कार्य करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था है।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि रैडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है| तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। सविता भुटानी स्वास्थ्य अधिकारी ने तपेदिक बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें| शिविर में उपस्थित रैड क्रॉस आजीवन सदस्य तथा समाजसेवी प्रताप सिंह द्वारा अपने संबोधन में बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने, संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और समुदाय के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। हम सभी इन शिविरों के माध्यम से उन लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते है, जो महँगी जाँचों या परामर्श तक पहुँच नहीं पाते हैं। पुरुषोत्तम सैनी, उप अधीक्षक रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा बताया गया कि शिविर में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा सामान्य शारीरिक जांच, रक्तचाप, टी बी, शुगर, बी पी, आंखों। की जांच, एच आई वी जांच एवं एक्स रे और विभिन्न महत्वपूर्ण अंगों के स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर इलाज या सलाह प्रदान करना है। सचिन शर्मा, पार्षद,वार्ड नंबर 35 द्वारा बताया गया कि इन शिविरों के माध्यम से सामान्य शारीरिक परीक्षण, नियमित जांच और शरीर की सभी प्रमुख प्रणालियों की समीक्षा के माध्यम से उनकी बीमारियों की जांच की जाती है। स्वस्थ आहार और नियमित शारीरिक गतिविधि के महत्व पर जोर दिया गया है। जिन लोगों में कोई विकार पाया जाता है, उनका तदनुसार इलाज किया जाता है और आगे के चिकित्सा उपचार या सलाह और नियमित अनुवर्ती कार्रवाई के बारे में सलाह दी जाती है। सौभाग्य लक्ष्मी, संरक्षक रेडक्रॉस सोसाइटी तथा वी वाक फाउंडेशन की चैयरपर्सन द्वारा सभी लाभार्थियों से अपील की गई कि वे सभी नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करने ताकि अगर कोई शरीर में समस्या या बीमारी हो तो उसको समय रहते ठीक किया जा सके |इस अवसर पर सौभाग्य लक्ष्मी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण दवाइयां भी शिविर में दान स्वरूप भेंट की । मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि तपेदिक की बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में लहसुन कारगार होता है, रोगाणुरोधी गुण से भरपूर लहसुन, प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा दे सकता है, पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो तपेदिक से प्रभावित ऊतकों के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं इसी के साथ आंवला भी लेना चाहिए आंवले में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। विटोरा फाउंडेशन व सम्भार्य फाउंडेशन फरीदाबाद की टीम द्वारा रक्त जांच, दवाईयां व आई वैन की व्यवस्था कराई गई तथा टी बी अलर्ट इंडिया संस्था के द्वारा कैंप में एक्स रे की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी। इस शिविर के सफल आयोजन मे डॉ बी आर अम्बेडकर सोशल जस्टिस फाउंडेशन के प्रधान पुनीत गौतम ,डॉक्टर आर एस सैनी, एम डी (मेडिसिन) डॉ एल एस प्रेमी, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार, डॉ साहिल देशवाल, डॉ रविता, डॉ जयपाल, डॉ राकेश,सुभाष गहलोत, रोहतास कुमार, धर्मेंद्र, तेजराम कार्यक्रम समन्वयक सम्भार्य फाउंडेशन , टी बी अलर्ट सोसाइटी से रिया शर्मा , प्रेम, रानी, परवीन,रामकिशोर,युवराज, सुमित आदि ने सहयोग किया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ सेक्टर 18 की सरकारी अस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया।
महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : मेयर प्रवीण जोशी
फरीदाबाद । हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं से संबंधित मुद्दों एवं उनके अधिकारों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से नगर निगम फरीदाबाद के पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने की। उनके साथ नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी और पार्षदगण मौजूद रहे।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाओं के हितों की रक्षा करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करना केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्तर पर पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होती है, क्योंकि वे सीधे जनता से जुड़े होते हैं और जमीनी स्तर पर महिला संबंधी समस्याओं को सबसे पहले समझने और समाधान कराने में सक्षम होते हैं। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में स्थित स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि बच्चों को शुरू से ही महिला सुरक्षा, लैंगिक समानता और कानूनों की जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग और नगर निगम प्रशासन इस कार्य में पार्षदों को हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं को आत्मविश्वास भी प्रदान करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि पार्षद, स्कूल और समाज मिलकर इस दिशा में कार्य करेंगे तो महिलाओं के सामने आने वाली कई चुनौतियाँ स्वतः ही दूर होंगी और हरियाणा एक सुरक्षित एवं सशक्त राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और अधिकारों की रक्षा के लिए नगर निगम और प्रशासन द्वारा ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी महिला के साथ उत्पीड़न, भेदभाव या हिंसा जैसी कोई भी घटना घटती है तो तुरंत संबंधित विभाग और हरियाणा राज्य महिला आयोग से संपर्क किया जाना चाहिए, ताकि पीड़िता को समय पर न्याय मिल सके।
मेयर प्रवीण जोशी ने हरियाणा राज्य महिला आयोग और सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकें महिलाओं के हितों को मजबूत करने और उनके लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें न केवल जागरूकता बढ़ाती हैं बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास को भी सशक्त बनाती हैं। उन्होंने उपस्थित पार्षदों और अन्य सदस्यों से आह्वान किया कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और समानता की भावना को प्रोत्साहित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। मेयर ने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की जा सकती है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन आयोग सखी 9560080115 या मेल आईडी aayogmahila@gmail.com के माध्यम से आयोग से संपर्क करें
फरीदाबाद । हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन सुश्री रेणु भाटिया ने आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जन सुनवाई आयोजित की। इस जन सुनवाई में फरीदाबाद एवं पलवल जिलों से कुल 42 मामले प्रस्तुत हुए। इनमें से 40 मामलों की सुनवाई की गई, जबकि आपसी विवाद से संबंधित 2 मामलों का निस्तारण किया गया।
जन सुनवाई के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आपसी विवाद, पारिवारिक कलह जैसे विभिन्न मामलों को आयोग के समक्ष रखा। अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रत्येक पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि आयोग महिलाओं को कानूनी सहायता, काउंसलिंग एवं परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि महिला संबंधित शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा प्रत्येक मामले की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि पीड़िताओं को न्याय मिल सके।
इस मौके पर डीसीपी उषा देवी, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन आयोग सखी 9560080115 या मेल आईडी aayogmahila@gmail.com के माध्यम से आयोग से संपर्क करें महिलाएं: अध्यक्ष
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में यदि किसी महिला अपने साथ हुए अपराध की शिकायत करना चाहती है तो वे राज्य महिला आयोग की “आयोग सखी” हेल्पलाइन 9560080115 पर व्हट्सएप कर सकती है या अपनी लिखित शिकायत आयोग की मेल आईडी aayogmahila@gmail.com के माध्यम से आयोग से संपर्क कर सकती है। शिकायत प्राप्त होते हुए आयोग द्वारा उस महिला से संपर्क कर सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा और उसकी पूरी सहायता की जाएगी।