back to top
Wednesday, October 22, 2025
Home Blog Page 95

पिछड़े व गरीबों के उत्थान में समर्पित रहा बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन – बलजीत कौशिक

0
कांग्रेसजनों ने दी बाबा साहेब को पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद,06 दिसंबर(रूपेश देव)। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर एक सभा का आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।


IMG 20231206 174133


 इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, वंचित, पिछड़े व गरीब वर्ग के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने इन वर्गो में व्यापक चेतना जागृत करके उन्हे अपने अधिकारों व उनके प्रति हो रहे शोषण व भेदभाव के खिलाफ लडऩे की प्रेरणा दी। बाबा साहब के प्रयासों का ही फल है कि दलित व वंचित वर्ग आज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपने संवैद्यानिक हकों को प्राप्त कर रहा है। 

श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के आदर्शाे को अपनाकर गरीब, पिछड़े, दलित व आमजन की आवाज को बुलंद करने का काम कर रही है, लेकिन सत्तारूढ भाजपा सरकार केवल वोटबैंक  के रूप में इनका इस्तेमाल कर रही है और सत्ता प्राप्ति के बाद इन वर्गाे की अनदेखी करती है। 

कौशिक ने कहा कि दलित, पिछड़े वर्ग को ऐसी राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चलकर पूरी ताकत से लडऩा होगा, तभी वे समाज में सम्मान के साथ रह सकेंगे।  आज बाबा साहब की पुण्यतिथि पर उनके दिखाये रास्ते पर चलकर जातिविहिन व समतामूलक समाज के लिए जीवनभर काम करने का संकल्प लेना ही उनको सच्ची श्रद्घाजंलि है। 

इस अवसर पर मालती देवी, काजल, कमलेश देवी, धर्मपाल, नितिन, जुबेर खान, रोबिन खान, अजय, किशोरी, हेमंत कुमार राजपूत, रामप्रवेश कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


बाबा साहब का संविधान दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ है – अशोक रावल

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,06 दिसंबर(रूपेश देव)। दुनिया के लोकतंत्र में बाबा साहब के बने हुए संविधान सबसे सर्वश्रेष्ठ है संविधान के कारण आज भारत का ही नहीं दुनिया का लोकतंत्र भी मजबूत हो रहा है।


6fbd 3

यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक रावल सेहतपुर स्थित बाबा साहेब डा. बी.आर. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे। अशोक रावल ने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब दुनिया में सबसे बेहतरीन पढ़े लिखे सभी शास्त्रों के महान विद्वान थे उनके बनाए हुए संविधान से आज देश में लोकतंत्र मजबूती से चल रहा है जब तक संविधान है जब तक लोकतंत्र जीवित रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारतीय संविधान का ढका बज रहा है सभी वर्गों को समान अधिकार मिल रहे हैं, दलित, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, सर्वहारा समाज के हितों की सुरक्षा हो रही है सबसे बड़ी बात है कि यह ताकत संविधान की है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम देश और  समाज के हितों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जय सिंह सागर, अजय कुमार, ताराचंद गौतम, विजय कुमार गौतम, सुंदर नेताजी, वीर सिंह, मनमोहन सिंह, शीशपाल पहलवान, दिनेश, दर्शन सिंह कालीचरण भी मौजूद रहे।


प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के अहम के चलते तीनों प्रदेशों में हुई कांग्रेस की हार – यशपाल नागर

0
वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल नागर बोले – हार से सबक ले हरियाणा में एकजुट होकर जमीन पर उतरना होगा

फरीदाबाद,06 दिसंबर(रूपेश देव)। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हरियाणा ओबीसी वर्ग के पूर्व प्रदेश चेयरमैन यशपाल नागर ने राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली पराजय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक सबक के रूप में हैं और पार्टी को अपनी हार पर मंथन करना चाहिए। 


Screenshot 2023 12 06 17 25 01 57 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12


उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में हुई हार के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलौत व उप-मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चली खींचातानी  रहीं जिसके चलते गुर्जर बाहुल्य 35-40 सीटों पर नुकसान हुआ वहीं मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गलतियां कांग्रेस की हार का कारण बनीं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा आदिवासी कार्ड खेला गया है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी ने आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण कर आदिवासियों की भावनाओं का इस्तेमाल किया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह समझ नहीं पाए। अगर वहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जाते तो छत्तीसगढ़ में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में रहती।

 उन्होंने कहा कि तीनों प्रदेशों के लोग तो कांग्रेस की सरकार बनाना चाह रहे थे लेकिन तीनों ही प्रदेश कांग्रेस के बडे नेताओं का अहंकार पार्टी को ले बैठा। उन्होंने कहा कि क्योंकि वोटों के हिसाब से तो परिणाम चौंकाने वाले हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ और तेलंगाना के कुल वोट पर ध्यान दें तो भाजपा से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिले हैं, बावजूद इसके तीन राज्यों के परिणाम हमारे लिए अच्छे नहीं रहे। 

उन्होंने ने कहा कि इन चारों प्रदेशों में कुल मत पर ध्यान दें तो कांग्रेस को 4 करोड़ 90 लाख 69 हजार 462 वोट मिले, जबकि इन्हीं 4 राज्यों को मिलाकर भाजपा को कुल 4 करोड़ 81 लाख 29 हजार 325 वोट मिले। उन्होंने कहा कि तीन प्रदेशों में मिली हार के पीछे जो भी कमियां रही है अब उस पर ध्यान देते हुए कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना है। क्योंकि आने वाले समय में हरियाणा में भी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के बडे नेताओं को अपने अहंकार की लडाई छोडकर एकजुट हो नए सिरे से हरियाणा प्रदेश में जमीनी स्तर पर उतरना होगा। क्योंकि हरियाणा के हालात भाजपा सरकार के विरोध में हैं। 

उन्होंने कहा कि हम चुनाव हारे हैं लेकिन हिम्मत नहीं और यह हिम्मत और संघर्ष ही कांग्रेस को हरियाणा में विजय दिलाएगा क्योंकि आज प्रदेश का हर वर्ग अपने आपको ठगा सा महशूस कर रहा है। प्रदेश का किसान, जवान, कर्मचारी, कच्चा कर्मचारी, सफाईकर्मी, मिड-डे मील, आशा वर्कर, मनरेगा मजदूर से लेकर पंच-सरपंचों तक हर वर्ग अपने अधिकारों के लिए सडकों पर आकर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहा है। वहीं चारों ओर भ्रष्टाचार का आलम है, युवाओं में बेराजगारी बढ़ रही है। 

उन्होंने कहा कि अपमान का घूंट पीकर बैठी जनता बडी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है। बस कांग्रेस के बडे नेताओं को एकजुट होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकना होगा और नए चेहरों के साथ-साथ पुराने तजुर्बा को इस्तेमाल कर रण में उतारना होगा, देखना प्रदेश में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावा में जनता झूठ, जुम्ले व अपमान का हिसाब ब्याज समेत चुकता कर देगी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।


विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को मिल रहा अपार जनसमर्थन, जरूरतमंद लोग हो रहे हैं लाभांवित – राजेश नागर

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,04 दिसंबर(रूपेश देव)। तिगांव के विधायक राजेश नागर की अध्यक्षता में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत सोमवार को तिगावं और अधाणा पट्टी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके।

IMG 20231204 WA0229
 ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में विधायक राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया और उपस्थित लाभार्थियों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया गया। वहीं उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लोगों से सीधा संवाद किया।
IMG 20231204 WA0230
समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना सरकार का लक्ष्य : राजेश नागर
 तिगावं विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार का मानना है कि जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
IMG 20231204 WA0228
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ : अब नहीं लेनी पड़ती ‘पेंशन की टेंशन’ :
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से अपने अनुभव सांझा करते हुए तिगावं निवासी रामकरन नागर, अधाणा पट्टी की श्रीमती ममता देवी सहित अन्य पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थी बुजुर्गों ने कहा कि मनोहर सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र ने प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। पेंशन लाभार्थियों ने बताया कि उनकी पेंशन अपने आप ही चालू हो गई। विभाग के कर्मचारी उनके पास पेंशन प्राप्त करने संबंधित सहमति लेने आए थे और सहमति देने उपरांत स्वत: ही उनकी पेंशन चालू हो गई। लाभाथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ऐसी व्यवस्था की है जिससे हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती। 

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ इन योजनाओं की दिखाई दे रही झलक :
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-
जन-संवाद ’ में सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं की झलक दिखाई दे रही है, जिनमें सरकार द्वारा चलाई गई स्किल इंडिया मिशन, सुगम्य भारत अभियान, मुद्रा योजना, स्वच्छता, हर घर जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री-स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, जन-औषधि केंद्र, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, नई रोशनी, उड़ान योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण तथा शहरी), कर्मयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान, अंत्योदय अन्न योजना, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं बारे जागरूक किया गया।
‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश नागर ने उपस्थित लाभार्थियों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी। दिलाई। सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। 

स्टॉल का किया अवलोकन
 विधायक राजेश नागर ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। 
इस अवसर पर  विधायक राजेश नागर, तिगांव गांव के सरपंच विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा तिगांव गिरिराज त्यागी,तिगांव अधाना पट्टी के  सरपंच श्री वेद प्रकाश अध।ना अमन नागर, श्री जसवंत अध।ना ब्लॉक मेंबर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।

नरेन्द्र मोदी आज भी देश की जनता की पहली पसंद – करतार सिंह भड़ाना

0
पूर्व मंत्री ने छह माह पूर्व ही कर दी थी तीन राज्यों में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी

फरीदाबाद,03 दिसंबर(रूपेश देव) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आज नतीजे आ चुक हैं। तेलंगाना को छोड़कर तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी, वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को वह कांग्रेस से छीनने में सफल रही। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है।

Screenshot 2023 12 03 17 49 52 31 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12
 हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने चुनाव छह माह पूर्व ही भविष्यवाणी कर दी थी कि तीन राज्यों में डंके की चोट पर भारतीय जनता पार्टी की सरकर आएगी। आज आए परिणामों के बाद छह माह पूर्व की गई उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। यहां भी पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास थी। 
हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 53 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। ऐसे में तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। 
भाजपा की इस जीत पर करतार भड़ाना ने कहा कि वह पहले से ही मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में पार्टी की जीत से आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी आज भी देश की जनता की पहली पसंद है और इन नतीजों से चौंकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।


देश का हर नागरिक ले भारत को विकसित बनाने का संकल्प – कृष्णपाल गुर्जर

0
विकसित भारत संकल्प यात्रा से वार्ड नंबर 1 के लोगों की हर समस्याओं का होगा निवारण – मुकेश डागर

फरीदाबाद,02 दिसंबर(रूपेश देव)। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के प्रति नागरिकों के स्नेह और भागीदारी को देखते हुए, विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन का नाम ‘विकास रथ’ से बदलकर ‘मोदी का गारंटी वाहन’ कर दिया गया। ‘मोदी का गारंटी वाहन’ अब तक 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुका है, जहां लगभग 30 लाख नागरिक इससे जुड़ चुके हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं की भागीदारी की भी सराहना की। 

PN 3%20(6)
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के वार्ड नंबर 1 जीवन नगर में विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

IMG 20231202 WA0134
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की जरूरतों को पहचानने और प्राकृतिक न्याय-सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के आधार पर उन्हें उनके अधिकार देने के केंद्र और प्रदेश सरकार के विजन ने नई आकांक्षाएं पैदा की हैं और करोड़ों नागरिकों में उपेक्षा की भावना समाप्त की है। जहां दूसरों से अपेक्षाएं खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
PN 3%20(5)
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी, वहां प्रशासन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी। 
IMG 20231202 WA0142
भाजपा नेता मुकेश डागर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा से वार्ड नंबर 1 के गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।  इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यहाँ पर 11 स्टॉल लगाए गए हैं। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। 
IMG 20231202 WA0136
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वार्ड नंबर 1 में  लगभग 42 लाख की लागत से कई गलियों का नारियल फोड़कर उदघाटन किया।
IMG 20231202 WA0186
कार्यक्रम में समिति के सदस्य व  भाजपा नेत्री नीरा तोमर, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, कनिष्ठ अभियंता अजीत सोरोत के अलावा विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग व लाभार्थी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता की टीम ने राशन डिपो पर की कार्यवाही

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,02 दिसंबर(रूपेश देव)। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता फरीदाबाद ने गांव टीकरी खेड़ा इलाका थाना धौज में राशन डिपों धारक निवासी गांव टिकरी खेड़ा सरकारी राशन को असल कार्ड धारकों को वितरित ना करके राशन वितरण में अनियमित्ताए बरतने व अचानक राशन के स्टॉक का निरीक्षण किया जाये तो स्टॉक पूरा नहीं मिला।


2fbd 1

इस सूचना के सम्बंध में मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते के डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह व सतीश कुमार द्वारा द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के निरीक्षक सत्यनारायण के साथ उपरोक्त राशन डिपो केन्द्र का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर राशन डिपो पर डिपू धारिका का ससुर हाजिर मिला। संयुक्त टीम द्वारा राशन डिपो केन्द्र का भौतिक निरीक्षण पर पाया कि राशन डिपो को मशीन नंबर एफबीडी 108800400210 अलाट है और इसके साथ बिजोपुर व फतेहपुर तगा गांवों की राशन सप्लाई अटैच की हुई थी। उपरोक्त तीनों गांव के स्टॉक का भौतिक निरीक्षण पर ऑनलाइन रिकॉर्ड अनुसार केवल सरसों का तेल 994 लीटर ज्यादा पाया गया है। 

निरीक्षक सत्यनारायण खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वारा थाना धौज में उपरोक्त डिपो धारिका के खिलाफ  मामला दर्ज करवाया गया है।


विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान : राजेश नागर

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,02 दिसंबर(रूपेश देव)। तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी वहां वहां लोगों की समस्याओं को तुरंत समाधान किया जाएगा। तिगांव विधायक राजेश नागर आज फरीदाबाद के भास्कोला गांव के राजकीय स्कूल में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।  

IMG 20231202 WA0157
विधायक राजेश नागर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से सम्बन्ध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है, तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। यह यात्रा यह यात्रा जिला के प्रत्येक गांव व शहरी वार्डों में जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उस बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी।
         

IMG 20231202 WA0160

बता दें कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।  ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।  इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। 
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति और हरियाणवी नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और नमो दीदी ड्रोन भी ग्रामवासियों को उड़ाकर दिखाया गया।  

बेटे का एक रूपए का रिश्ता लेकर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने समाज में कायम की नई मिसाल

0
विभिन्न पार्टियों व दलों सहित गणमान्य लोगों ने दिया नवदंपत्ति को आर्शीवाद

फरीदाबाद,01 दिसंबर(रूपेश देव)। फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने अपने इकलौते सुपुत्र जयंत कौशिक का एक रूपए का रिश्ता लेकर समाज में एक मिसाल कायम की है। बहुत ही सादे अंदाज के साथ यह विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें वधू पक्ष से कोई दान-दहेज नहीं लिया गया। कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक द्वारा बेटे की दहेज बिना की गई शादी की न केवल शहर में बल्कि राजनैतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है। 


photo 2


बलजीत कौशिक का कहना है कि समाज में आज लडक़ी की शादी पर लडक़ी पक्ष से दिखावे के लिए लाखों-करोड़ों रूपए व्यर्थ कर देते है, ऐसे में लडक़ी पक्ष पर बोझ न डालकर स्वयं अपने बेटे के रिसेप्शन पर समाज को एकत्रित कर दहेज रुपी दानव पर करारी चोट की है, जिससे कि समाज में लडक़ी के जन्म पर भी लोग खुशी जता रहे, ऐसे प्रयास से भू्रण हत्या पर भी रोक लगेगी। उन्होंने अपने बेटे का विवाह एक रूपए में करके यह संदेश दिया है कि असली धन-दौलत बहू-बेटी होती है इसलिए समाज के लोगों को जागरूक होना चाहिए और बिना दहेज के लिए शादी करके बहू-बेटियों का सम्मान करना चाहिए। 
दरअसल कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के सुपुत्र जयंत कौशिक का विवाह अंकिता से सम्पन्न हुआ। अंकिता मूलरूप से पटना तथा फिलहाल गुडग़ांव में रहती है। अंकिता के माता-पिता नहीं है, उसके मामा ने उसकी परवरिश और उसका विवाह करवाया। 

जयंत कौशिक व अंकिता का रिसेप्शन समारोह पृथला स्थिल लोटस गार्डन में सम्पन्न हुआ, जहां छत्तीसगढ़ की प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक ललित नागर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,सुनीता फागना, विकास फागना सहित भाजपा, कांग्रेस, जजपा, इनेलो आदि के नेताओं के अलावा शहर के उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जयंत कौशिक व अंकिता का आर्शीवाद देते हुए  उनके उज्जवल दांपत्य जीवन की कामना की।  


विद्यार्थी रखें खान-पान का ध्यान,लेते रहे पोष्टिक आहार – दीपक यादव

0
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ ग्रांड विंटर कॉर्निवल प्रतियोगिता

फरीदाबाद,01 दिसंबर(रूपेश देव)घरोडा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विंटर कॉर्निवल प्रतियोगिता (सर्दी की शुरुआत)में आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों को सर्दियों में किस तरह से स्वस्थ रहा जाएं और कौन सा हैल्दी खाना लेना चाहिए। यह कॉर्निवल होम सांइस और एंट्रेप्रेंयोर क्लब के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में इस प्रतियोगिता में बेहतर, हैल्दी, स्वादिष्ट एवं अधिक बिक्री करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

image 123650291
वहीं सातवीं कक्षा से लेकर 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कॉर्निवल में लगभर हजार से भी अधिक बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई। 
image 123650291%20(2)
इस क्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों छात्राओं के लिए आयोजित की गई ताकि वे अपनी कला को बेहतर तरीके से निखार सके। इसी के साथ दीपक यादव ने विद्यार्थियों के खान-पान को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियोंं को स्वस्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए, ताकि विद्यार्थी प्रत्येक मौसम में स्वस्थ रह सकें। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने कहा कि वैसे तो विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा बेहतर बनाने को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। 

image 123650291%20(1)
इसी क्रम में आज यह कॉर्निवल आयोजित किया गया है। यह भी गौरव की बात है। इसी कड़ी में प्रस्तुति कौशल में मोजिटो सुमन शर्मा (शिक्षक),छात्र 11वीं कक्षा में निर्भय, पलक, माही, करीना तो स्वादिष्ट भोजन, हैल्दी चाट, में अध्यापक नीतू और टीना तो छात्र बारहवीं बी, यश, राज, नेहा, राधिका, इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ विक्रेता मफिन और पॉप कॉर्न में शिक्षिका कुसुम तो इस क्रम में 11बीं छात्र यश, तुषार, तो वहीं 11वीं ए विवेक, अर्श के अलावा सर्वश्रेष्ठ खेल में लक्की डिप में शिक्षिका भारती के साथ 11वीं ए की छात्र चेतन, मोहन, मोहित के साथ 11 वीं सी में निशांत, तो लकी ड्रा में पायल, अक्षय संदीप, विजेता रहे। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूजा शर्मा, भावना चौहान, मोनिका,अंजूल,नीतू वत्स ,प्राची के अलावा पीटीआई मुकेश की मौजूगी रही।