back to top
Saturday, October 18, 2025
Home Blog Page 111

थाना कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते 6 आरोपियों को मौके से किया काबू, 24,700 रुपए किए बरामद

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,23 सितंबर(रूपेश कुमार)। थाना कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते सहित 24,700 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।

Screenshot 2023 09 23 18 12 32 97 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बड़े अपराधों के घटित होने के पीछे शराब और जुआ बहुत बड़ा कारण होता है। जुआ खेलकर जल्दी पैसे कमाने का लालच व्यक्ति को कंगाल बना देता है और जुए में हारते-हारते उसके सिर लाखों रुपए का कर्ज हो जाता है। जिसके पश्चात वह अपना कर्ज चुकाने के लिए चोरी, लूट, नशा तस्करी, अपहरण इत्यादि वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देता है।इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी एनआईटी ने सभी थाना प्रभारियों को सट्टा खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद में जुआ अधिनियम के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजेन्द्र,पंकज,अहमद रजा,रोहित,राजू और मुबारक अली का नाम शामिल है।  सभी आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं। थाना कोतवाली की टीम HC विक्की , सिपाही अजय , नवल , नितिन, दिपक ने बिरियानी वाली गली में बने ओयो होटल से जुआ खेलते हुए काबू किया है। 
आरोपियों से मौके पर 24700 नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में जुआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने की लालच में आकर जुआ खेलते हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

तिगांव विधानसभा में बिछाया जा रहा सडक़ों का जाल – राजेश नागर

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,23 सितंबर(रूपेश कुमार)। विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव की करीब 20 सडक़ों को बनाने के काम की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर तिगांव सदपुरा रोड़ पर बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाकर इसकी शुरुआत की गई। इनको बनाने पर करीब 84 लाख रुपये की लागत आएगी। 

IMG 20230923 WA0146

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भतौला से तिगांव तक फोर लेन रोड़ बनाने का काम तेजी पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगी। इसके साथ ही बल्लभगढ़ से तिगांव रोड के चौडीकरण का टेंडर हो गया है। जिसको जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं तिगांव की फिरनी को पक्का करने का काम भी तेजी पर जारी है। इसके साथ खेड़ी पुल से जसाना, नचौली होते हुए मंझावली जाने वाली सडक़ को भी फोर लेन बनाने का काम तेजी से जारी है। जिसके बनने के बाद लोगों को नोएडा होते हुए यूपी जाना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब निरंतर किसी न किसी सडक़ को बनते हुए देखेंगे और तिगांव विकास की नई इबारत लिखेगा। 
नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनता के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तिगांव की जनता ने प्रदेश में सर्वाधिक वोट देकर मुझे विधानसभा में पहुंचाया है। सीएम साहब भी मेरे क्षेत्र को विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी जनता की मांगों को प्राथमिकता से आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 
इस अवसर पर तिगांव अधाना सरपंच वेदप्रकाश अधाना, तिगांव नागर सरपंच विक्रम प्रताप नागर, अमन नागर, साहिब राम नागर, सतपाल नागर, पप्पू चेयरमैन, राजेंद्र सरपंच, दयानंद नागर, बलजीत नागर, रामबीर नागर, चौधरी हीरे नागर, रामेश्वर नागर, जगबीर अधाना, ज्ञानचंद नागर, कृष्ण अधाना हाडा, महेश नागर, नरेश मैंबर, प्रमोद नागर, ओमजीत नागर, विनोद भड़ाना, कालू पहलवान, चौ नत्थी नागर, चौ विरेंद्र सूबेदार, जेई राजवीर, पं राजेंद्र नंबरदार, वीरपाल जैलदार, गोरखी नागर, जयकिशन वर्मा, वीर सिंह नागर, सुनील कुमार बीडीसी, पीपी कौशिक, जसवंत अधाना, नरमेश भाटी, कमल मैंबर, कर्मवीर वोहरा, डीपी हरबीर, सतबीर चेची, तेज सिंह अधाना, तेज सिंह अधाना पूर्व बीडीसी, भीम बुखारपुर सरपंच, आजाद नागर, सुभाष नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री उडनदस्ता ने अवैध अहाता पर मारी रेड

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,23 सितंबर(रूपेश कुमार)। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की फरीदाबाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार बदरपुर से बल्लभगढ़ को जाने वाले बाईपास रोड पर अवैध अहाते पर रेड की। इस अवैध आहाते से प्रदेश सरकार को राजस्वा का भारी नुकसान हो रहा था। मुख्यमंत्री उडनदस्ते ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


IMG 20230923 171241


जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह व राजेन्द्र कुमार सब इंस्पेक्टर ने धीरेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस थाना सराय ख्वाजा के साथ बदरपुर बॉर्डर यूनिवर्सल अस्पताल के पीछे बाईपास रोड पर शराब अंग्रेजी व देसी ठेका के साथ चल रहे अहाता को चेक किया गया।

यह ठेका मैसर्स विक्रम द्वारा जोन नंबर 1 शराब ठेका अंग्रेजी व देशी के साथ शराब लाइसेंसी लिया हुआ है।
इस अवैध अहाता पर त्रिलोक सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी गांव दूंगा थाना किंतवाली जिला चंपावत उत्तराखंड जो इस  शराब के ठेका पर सेल्समैन का भी काम करता है। आम लोगों को शराब पीने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराता हुआ मिला। इसके अतिरिक्त इस अहाता पर पंकज पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव जीरोमिल थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी भूपानी भी इस अवैध अहाता पर पान, बीड़ी, सिगरेट, आईस क्यूब, पानी की बोतल, नमकीन आदि बेचता हुआ पाया।  इन दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध अहाता शराब ठेका मालिक विक्रम द्वारा चलावाया जा रहा है।

इस पर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह द्वारा शराब लाइसेंसी विक्रम जोन न. 1, बदरपुर बोर्डेर के खिलाफ  आबकारी नीति 2023-24 के नियम 1.4 की उल्लंघना किये जाने बारे ब्रीच ऑफ  एक्साइज पॉलिसी के तहत कार्यवाही की गई है।


वर्तमान और पूर्व विधायक ने एनआईटी – 86 को बना दिया नरक – धर्मवीर भड़ाना

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,23 सितंबर(रूपेश कुमार)। एनआईटी फरीदाबाद के लोगों ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनका हाल इतना बेहाल हो जाएगा । क्षेत्र के सैकड़ो गलियों में सीवर का पानी भरा हुआ है । लोग घर से निकलने में कांपते हैं और रात में अगर कोई मुसीबत आ जाए घर से बाहर जाना पड़े तो सौ बार सोचते हैं। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने परिवार जोड़ो अभियान के तहत एयर फोर्स के पास जवाहर कॉलोनी की कई गलियों में अभियान चलाया और वहां के हालात का जायजा भी लिया।

Screenshot 2023 09 23 17 03 36 34 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
धर्मवीर भड़ाना ने कहां की वर्तमान समय में हर किसी से टैक्स वसूला जा रहा है चाहे वह गरीब हो या अमीर, गरीब अगर दूध बिस्किट या कोई खाद्य पदार्थ खरीदना है तो टैक्स देता है लेकिन उसे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पानी खरीद कर पी रहा है, बिजली के भारी भरकम बिल ने जीना हराम कर दिया है और शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर भी जनता से लूट खसोट हो रही है। जहां गरीबों के घर है वहां की सड़क चलने लायक नहीं है। सबसे ज्यादा बेहाल एनआईटी -86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की की जनता है।
उन्होंने कहा कि यहां के विधायक खुलकर जनता से कहते हैं कि मुझे आपका वोट नही चाहिए और पूर्व विधायक ढोल बजाते हुए उन्हें गलियों में घूम रहे हैं जो गालियां थोड़ी चलने लायक हैं। जो गालियां नरक से बदतर हैं वहां पूर्व विधायक जाते ही नहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यहां की जनता का दुख दर्द समझती है और हरियाणा में पार्टी की सरकार बनने पर जनता का दर्द दूर किया जाएगा। जनता को बिजली पानी पढ़ाई दवाई दिल्ली पंजाब की तरह फ्री और बड़े बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा भी फ्री कराई जाएगी। 
इस मौके पर मेहर चंद्र हरसाना, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, सुभाष बघेल, राजा भैया, राम गौर, सचिन चौधरी, हरजिंदर मेहंदी रत्ता,अमित कुमार, भीम, विनोद कुमार, सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

लक्कड़पुर एरिया में चाकू से आकाश की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,22 सितंबर(रूपेश कुमार)। क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार व उनकी टीम ने सूरजकुंड एरिया में चाकू से हमला कर 26 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Screenshot 2023 09 22 20 55 22 66 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित उर्फ दत्तू, दीपक उर्फ लाला तथा संदीप का नाम शामिल है। मृतक के पिता जयराम की शिकायत पर आज सूरजकुंड थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें उसने बताया कि उसका बेटा आकाश रात 8:00 बजे अपने दोस्त के साथ शिवदुर्गा बिहार में पप्पू के ऑफिस के पास वाली गली में गया था जहां पर उसका आरोपियों के साथ झगड़ा हो गया और आरोपियों ने चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। आकाश को सेक्टर 21 स्थित एशियन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर आकाश की मृत्यु हो गई। 
शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई और क्राइम ब्रांच ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के मात्र 12 घंटे में आरोपियों को पाली चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात से कुछ समय पहले आरोपी अंकित और एक अन्य लड़का पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर आ रहे थे जहां रास्ते में किसी बात को लेकर उसकी आकाश के साथ कहासुनी हो गई और अंकित ने उसे देख लेने की धमकी दी और वहां से चले गए। थोड़ी देर पश्चात ही आरोपी अंकित अपने घर से चाकू ले आया और उसके दोस्त दीपक तथा संदीप भी वहां मिल गए। 
थोड़ी देर में आकाश भी वहां पर पहुंचा तो उनकी फिर से कहासुनी हो गई जिस पर तैश में आकर आरोपियों ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए और पाली क्रेशर जोन में जाकर छुप गए। आरोपी वहां से भागने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जाएगा।

गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में लाल दास मंदिर हथीन पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,22 सितंबर(रूपेश कुमार)। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल कल पलवल, पृथला और हथीन विधानसभा के कई कार्यक्रमों में पहुँचे, जहां सबसे पहले पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने हथीन में स्थित लाल दास मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव में शिरकत की और गणपति भगवान के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद लिया व प्रसाद गृहण किया।

IMG 20230922 WA0169
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने मंदिर कमेटी के महंत सुरेश चंद शाद व व्यापार मंडल के प्रधानमंत्री नरेश चौधरी व सभी पदाधिकारियों कों कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी और कहा की वो दोबारा 2024 के चुनाव में एक बार फिर वोट के रूप में आशीर्वाद लेने के लिए आप लोगों के मध्य आएंगे जिसपर सभी लोगों ने तालियां बजाकर विपुल गोयल का समर्थन किया। पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला आरक्षण के बिल पर भी बधाई देते हुए कहा की अब महिलाओ की भागीदारी सरकार में पहले से ज्यादा तय हों गई हैं जिसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी कों जाता हैं।
इसके बाद पूर्व मंत्री विपुल गोयल पृथला विधानसभा के गांव छपरौला में बलदाऊ महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे, जहां पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम कों बहुत सराहा और संस्था के सभी लोगों कों भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई भी देते हुए कहा की बलदाऊ महाराज सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे ऐसी उनकी प्रार्थना हैं।
इसके बाद पूर्व मंत्री विपुल गोयल होड़ल के मुंडकटी चौक पर आयोजित 40 वें दंगल समारोह में पहुँचे और पहलवानो का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने प्रदेश सरकार की खेल नीतियों का जिक्र करते हुए कहा की खिलाड़ियों कों प्रोत्साहित करके उनसे अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती हैं और आज आये दिन प्रदेश में खिलाडी गोल्ड मैडल ला रहे हैं जिसका श्रेय खिलाड़ियों के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल कों भी जाता हैं।
इस कार्यक्रम में रतन सिंह सोरोत, सत्कार मास्टर, नानक सरपंच, महेश सरपंच, मनजीत सिंह, अजीज कुरैशी, रामधन चौहान, हर गोपाल, डालचंद, आनंद राणा, रामवीर सेहरवाल, गजराज सरपंच, ईश्वर लाम्बा, राजकुमार तेवतिया, रोहताश तेवतिया व अन्य काफ़ी लोग मौजूद थे।

गणेश उत्सव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अच्छी परंपरा – राजेश नागर

0
गांधी कॉलोनी में आयोजित श्री सार्वजनिक गणेश उत्सव पर्व में शामिल हुए विधायक राजेश नागर 

फरीदाबाद,22 सितंबर(रूपेश कुमार)। विधायक राजेश नागर आज गांधी कॉलोनी में आयोजित श्री सार्वजनिक गणेश उत्सव पर्व में शामिल हुए। इसका आयोजन महाराष्ट्र मित्र मंडल फरीदाबाद के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर एक विशाल चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। 

IMG 20230922 WA0186
विधायक राजेश नागर ने कैंप का उद्घाटन करने के बाद अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवाई और आयोजकों को धार्मिक आध्यात्मिक महत्व के कार्यक्रम को लोगों के स्वास्थ्य से जोड़ने को एक नई परंपरा बताया।

नागर ने कहा कि प्रथम पूज्य गणेशजी का पूजन नित्य ही हमें ऊर्जा प्रदान करने वाला है। वहीं हमें जीवन में निज भावों को त्याग कर सार्वजनिक हित में कर्म करने की प्रेरणा देता है। गणेश जी के पूजन के बिना कोई भी मांगलिक कार्य प्रारंभ ही नहीं होता है इसलिए गणपति का महत्व सभी देवों में सर्वाधिक बताया गया है। 
नागर ने कहा कि महाराष्ट्र मित्र मंडल ने सैकड़ों किलोमीटर दूर इस शहर में न केवल अपनी परंपरा को जीवित रखा हुआ है बल्कि लोगों को गणपति पूजन के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इस आयोजन से हजारों लोग जुड़े हुए हैं और वह समाज में समरसता का संदेश दे रहे हैं। 
विधायक राजेश नागर ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण धार्मिक आध्यात्मिक कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना निश्चित तौर पर एक विशिष्ट उपलब्धि है। जिसे अन्य संस्थाओं को भी अनुसरण करना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य बहुत बड़ा मुद्दा है। जो व्यक्ति स्वस्थ होता है, वह केवल अपने जीवन में बल्कि अन्य के जीवन में भी उत्कृष्ट उपलब्धियां स्थापित करता है। हमें ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। 
इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र पांचाल, डी एम थोटे, प्रवीण राठौर, विलास पांचाल, अक्षय, रोहित, पूजा, भावना, संरक्षक सुधाकर पांचाल, यशवंत आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। 

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से नष्ट हो जाते हैं जन्म- जन्मांतर के विकार – धर्मवीर भड़ाना

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,22 सितंबर(रूपेश कुमार)। भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। यह बात आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने एनआईटी -86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के नफीसा गार्डन जवाहर कॉलोनी में शुरू हुई  श्रीमद‌् भागवत कथा से पहले कलश यात्रा में शामिल होते हुए कही।

IMG 20230922 WA0163
 धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि श्रीमद‌्भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।
भडाना ने  कहा कि भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद‌् भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है। 
 इस मौके पर उनके साथ जिला सचिव मेहर चंद हरसाना, राजा भैया, सचिन चौधरी, सुभाष बघेल, राम गौर, सुदेश राणा, हरजिंदर मेहंदीरत्ता, मनप्रीत कौर, अनिल त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, भीम, विनोद कुमार कई लोग मौजूद थे।

हरियाणा प्रदेश आज पूरे देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित – भूपेन्द्र हुड्डा

0
लखन सिंगला के नेतृत्व में भाजपा नेता कुंवर बालू सिंह व पूर्व एसीपी दर्शन लाल मलिक कांग्रेस में शामिल

फरीदाबाद,21 सितंबर(रूपेश कुमार)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों लोगों को लेकर नई दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंचे और हरियाणा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व सचिव कुंंवर बालू सिंह एडवोकेट एवं रिटायर्ड एसीपी दर्शनलाल मलिक को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल कराया। 

001
इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज भारतीय जनता पार्टी की नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी, अपराध एवं भ्रष्टाचार से जन-जन त्राहि कर रहा है। आज पूरे देश में कोई प्रदेश सबसे ज्यादा असुरक्षित है, तो वह हरियाणा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जो बहुत तेजी से आगे जा रहा था, आज काफी पीछे आ गया है। श्री हुड्डा ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत ज्यादा टीस है। मगर, आने वाला समय कांग्रेस का है और आज पूरे प्रदेश से लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
002

उदयभान ने कहा कि हमें अपना समर्थन एवं सहयोग देने के लिए पार्टी में शामिल हुए कुंवर बालू सिंह, पूर्व एसीपी दर्शनलाल मलिक, बन्टी, वीरेन्द्र वशिष्ठ, आर डी वर्मा का स्वागत है। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद से लखन सिंगला के नेतृत्व में आई टीम का मैं स्वागत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लहर कांग्रेस के पक्ष में है और चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की अब तक की सबसे विफल सरकार बताया और हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। 
उन्होंने कहा कि लखन सिंगला पार्टी के मजबूत स्तंभ है और हर प्रकार से पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने साथ सैंकड़ों लोगों को नई दिल्ली लेकर पहुंचे लखन सिंगला ने कहा कि प्रदेश में 2024 में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आने जा रही है। उन्होंने कहा कि जो काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हुए वो कभी नहीं हुए। आज फरीदाबाद से भाजपा नेता सहित पूर्व एसीपी एवं आधा दर्जन लोगों ने पार्टी का दामन थामा है।
 इस मौके पर नरसिंह तंवर, अमर सिंह मलिक, अंकुर कंवर, संजय ठाकुर, रतन भगत जी, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राजकुमार गौड, राकेश बिहारी, गयालाल शर्मा, बिल्लू पहलवान, दीपक दलाल, ओ पी भाटी जिला अध्यक्ष, नितिन सिंगला जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, फतेह सिंह नंबरदार, हरपाल सैनी, बिट्टू सैनी, रतन भगत जी, अजीत सिंह एडवोकेट, धीरज वधवा, संजय वाल्मीकि, लाला शर्मा, ओमबीर बाल्मीकि, ओमबीर भाटी, कुलदीप श्रीवास्तव, चौ. गोपाल, भोजपुरी अवधी समाज के प्रधान संजय शर्मा, मिंटू सैनी, दीपक दलाल, रवि सैनी एडवोकेट, सतबीर राणा, सूरज डेढा, राकेश बिहारी आदि मौजूद रहे।

क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की हुई पदोन्नति, बने इंस्पेक्टर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार ने दी बधाई

0
DEKHO NCR

फरीदाबाद,21 सितंबर(रूपेश कुमार)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम के साथ अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा पर टीम के कार्यों की हौसला अफजाई की तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी को पदोन्नति पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

IMG 20230921 WA0204
क्राइम ब्रांच 48 की टीम के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा क्राइम ब्रांच टीम ने अपने अनुभव साझा किए। पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच टीम के कार्यों के प्रशंसा करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ने अपने खुफिया तंत्र विकसित कर अपराध पर अंकुश लगाने में अपना सराहनीय योगदान दिया है जिसमें उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार, स्नैचिंग, चोरी, नशा तस्करी इत्यादि वारदातों में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भिजवाकर पीड़ित को न्याय दिलाने का बेहतरीन कार्य किया है।
IMG 20230921 WA0206
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ तालमेल से उन क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर गुप्त सूत्रों के माध्यम से निगरानी रखकर उनकी सूची तैयार की गई जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने अपने सह पुलिसकर्मियों व अन्य क्राइम ब्रांच टीमों के साथ अच्छे संपर्क बनाकर अपराधियों पर शिकंजा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैठक के समापन पर पुलिस आयुक्त ने उपनिरीक्षक राकेश सिंह को पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बनने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।